15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबा आजाद की इस तसवीर की दीवानी हुई ऋतिक रोशन की भतीजी, किया ये खूबसूरत कमेंट

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद की लिंकअप अफवाह इस समय टिनसेल टाउन में सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. जबकि दोनों तब से सुर्खियां बटोर रहे हैं

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सबा आजाद की लिंकअप अफवाह इस समय टिनसेल टाउन में सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. जबकि दोनों तब से सुर्खियां बटोर रहे हैं जब उन्हें मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर हाथ थामे स्पॉट किया गया था. ऋतिक और सबा को अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. सबा वॉर एक्टर के परिवार के करीब आ रही है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि सबा के साथ ऋतिक के रिश्ते को उनके परिवार और यहां तक कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी मंजूरी दे दी है. अब सबा की लेटेस्ट तसवीर पर रोशन फैमिली ने रिएक्ट किया है.

सबा आजाद की लेटेस्ट तसवीर

सबा आज़ाद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी वेब सीरीज़ रॉकेट बॉयज़ से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की. क्लिक में एक्ट्रेस मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पीच कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को पर्ल ईयररिंग्स और नेकलेस से कंप्लीट किया है. तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तसवीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मिसेज परवाना ईरानी. लगभग 1942.” ऋतिक की भतीजी और सुनैना रोशन की बेटी सुरनिका सोनी ने कमेंट किया, “इसे रोको.” सबा ने जवाब दिया, “हेहे ब्लैक हार्ट इमोजीस के साथ.”

सबा आजाद का ख्याल रख रहा है रोशन परिवार

सबा ने सोशल मीडिया पर जिक्र किया कि था, रोशन फैमिली कितने अच्छे से उनका ध्यान रख रही हैं. उन्होंने पिज्जा, पास्ता और ट्रीट की एक तसवीर शेयर कर इसे कैप्शन दिया, “जब आप होमिक हो लेकिन सबसे अच्छे हूमन्स आपको खिला रहे हों.” शॉट में, उन्होंने राजेश रोशन की पत्नी कंचन रोशन, उनकी बेटी पश्मीना रोशन और ऋतिक की चचेरी बहन सुरनिका सोनी को शामिल किया जो सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

Also Read: कपिल शर्मा ने इस शख्स को कहा ‘गरीबों के अल्लू अर्जुन’, भोजुपरी स्टार्स हुए हैरान, VIDEO
सबा आजाद के लिए ऋतिक का खास पोस्ट

पिछले दिनों ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के लिए एक खास पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया था. एक्टर की इस पोस्ट में सबा नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, किल इट यू गायज. बता दें कि ये पोस्टर उनके इलेक्ट्रो-फंक बैंड मैडबॉय/मिंक का है और इसका कान्सर्ट था. इसमें एक्ट्रेस ने परफार्म किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel