10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GHKPM Spoiler: विनायक-सवी को इस तरह प्रताप से बचाएगा विराट, अस्पताल में बेहोश हुई पाखी, क्या होगा आगे?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein aaj ka episode: गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट, सई को यकीन दिलाता है कि वो बच्चों को बता लेगा. सई, साहिबा को एक शोपीस बनाने के लिए कहती है, जो उन्होंने प्रताप के फोटो में देखा था.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler Alert: गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में विराट को अपने खोए हुए बेटे के बारे में पता चल जाता है. उसे पता चलता है कि जिसे उसने गोद लिया है, वो ही उसका असली बेटा है. ये बात वो अपने परिवार वालों को बताना चाहता है, लेकिन इससे पहले सवी और विनायक किडनैप हो जाते है. विराट उन्हें बचाने का फैसला करता है.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, विराट को कॉल कर विनायक के बारे में पूछती है. विराट उसे कुछ नहीं बताता क्योंकि उसे लगता है कि वो परेशान हो जाएगी. पाखी बार-बार जोर देकर विनायक के बारे में पूछती है, लेकिन वो उसे कुछ नहीं बताता. दूसरी तरफ सई इस बात को सोचकर बेचैन हो जाती है कि पता नहीं उनके बच्चे किस खतरे में है. उसे पैनिक अटैक आ जाता है.

सई ने खोजा रूही को

साहिबा, सई को अस्पताल से बाहर लेकर जाती है. सई लैपटॉप पर प्रताप का सोशल मीडिया अकाउंट खोलने के लिए कहती है और उसकी एक्स मंगेतर रूही के बारे में पता लगाती है. वो रूही का नंबर उससे निकाल कर विराट को भेजती है ताकि वह उसे ढूंढे और अस्पताल लाए. सई खुद भी रूही को मैसेज भेजती है और उसे वहां आने के लिए कहती है. विराट उसे बताता है कि रूही ने नंबर बदल लिया है.

Also Read: GHKPM Spoiler: विराट को मिलेगा उसका खोया हुआ बेटा, सई किडनैपर से कैसे बचाएगी सवी-विनायक की जान
सई ने खोजा ये आइडिया

विराट, सई को यकीन दिलाता है कि वो बच्चों को बता लेगा. सई, साहिबा को एक शोपीस बनाने के लिए कहती है, जो उन्होंने प्रताप के फोटो में देखा था. सई, प्रताप को समझाती है कि वो बच्चों को छोड़ दे. वो उसे शोपीस दिखाती है और ये देखकर प्रताप दरवाजे के पास आ जाता है. विराट उसे धक्का मारकर नीचे गिरा देता है. इधर चव्हाण निवास में सबको ये बात के बारे में पता चल जाता है और सारे लोग अस्पताल आ जाते है.

विराट ने बचाया बच्चों को

पाखी अपने बेटे विनायक के बारे में जानकर शॉक्ड हो जाती है और उसकी हालत खराब हो जाती है. वो अस्पताल में ही बेहोश हो जाती है. इधर विराट, प्रताप से लड़ता है और उसे पकड़ लेता है. बच्चों को विराट गले लगाता है, जबकि सई, प्रताप के साथ बैठकर उसे अपनी जिंदगी के बारे में बताती है. सई उसके मन को शांत करने की कोशिश करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें