24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: ऋतुराज या नील, किसकी किस्मत में होगी तेजू? परिवार वालों ने लिया बड़ा फैसला

Advertisement

Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि नील के लिए उसके परिवार वालों ने लड़की पसंद कर ली है. नील को सिर्फ उससे मिलना है. हालांकि नील इस शादी के लिए तैयार नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि नील वापस घर लौटकर आता है. लीना उसकी नजर उतारती है. नंदिनी, नील को बताती है कि उसके पास उसके लिए एक गुड न्यूज है. नंदिनी कहती ही उन्होंने उसकी शादी फिक्स कर दी और लड़की का परिवार गणेशपथ से है. परिवार के लोग नील को लड़की से मिलने के लिए मनाते हैं. दूसरी तरफ मुक्ता, मोहित को डॉक्टर के पास चेक अप के लिए हॉस्पिटल जाने के लिए कहती है. मोहित मना करता है. हालांकि मुक्ता कहती है नील ने उन्हें चेक अप करवाने के लिए कहा था.

तेजू से ये वादा लेगा मोहित

सीरियल में दिखाया गया है कि तेजू, मोहित से कहती है उसने उसका डॉक्टर से मिलने का समय फिक्स कर लिया है. मोहित फिर से इसके लिए मना करता है. तेजू कहती है वह वह चेक अप के बाद ट्रैवल कर सकता है. दूसरी तरफ मोहित, तेजू से कहता है कि वह उसे एक सिंगर बनते देखना चाहता है और कसम खाता है कि जब तक ऐसा नहीं होता, वह मरने वाला नहीं है. मोहित, तेजू से वादा मांगता है कि वह उसकी ये इच्छा पूरी करेगी. तेजू उससे वादा करती है.

नील की शादी होगी फिक्स

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि नील को उसका परिवार बताता है उसके पास कई रिश्ते के प्रप्रोजल थे, लेकिन उसके लिए उन्होंने एक लड़की पसंद कर लिया है. उसे उससे जाकर मिलना है और उसके बाद उसकी सगाई हो जाएगी. ये सुनकर नील परेशान हो जाता है, लेकिन वह घर वालों को कुछ नहीं बताता. नील सोचता है कि उसे तेजू से प्यार हो गया है. नील अपने परिवार से कहता है कि शादी एक बड़ा फैसला है और इसमें वह किसी भी तरह से जल्दबाजी नहीं करना चाहता. नील की मां कहती है वह उसकी हर बात मानता है, लेकिन अभी क्यों हिचकिचा रहा है. इस दौरान उसका परिवार उसे बताता है कि लड़की किस शहर की है. नील को याद आता है उस शहर से तो तेजू भी है.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या ऋतुराज की बेरुखी होगी नील और तेजू की शादी की वजह? दोनों की किस्मत में क्या है लिखा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels