14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कौन है सवी का बॉयफ्रेंड? इस एक्टर को कर चुकी है डेट!

'गुम है किसी के प्यार में' सई और विराट की बेटी के रोल में सवी जोशी के रोल में भाविका शर्मा नजर आ रही है. भाविका मैडम सर में भी काम कर चुकी है. भाविका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में की थी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा, विराट, सई और पाखी के रोल में नजर आते थे. हालांकि लीप के बाद कास्ट बदल गए और इसमें भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह ने एंट्री ले ली. ईशान और सवी की दोस्ती हो गई है और दोनों एक-दूसरे को समझने लगे है. इस बीच रीवा की एंट्री होने वाली है. वो सबकुछ छोड़कर ईशान के पास आने वाली है. सीरियल्स के बारे में तो फैंस जानना ही चाहते है, लेकिन उसके किरदारों के बारे में भी दर्शक जानना चाहते है. अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस करने वाली सवी का नाम एक्टर अनुज पंडित के साथ जुड़ चुका है.

सवी किसे कर चुकी है डेट?

‘गुम है किसी के प्यार में’ सई और विराट की बेटी के रोल में सवी जोशी के रोल में भाविका शर्मा नजर आ रही है. भाविका मैडम सर में भी काम कर चुकी है. भाविका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में की थी. गुम है किसी के प्यार में भाविका के लिए एक बड़ा ब्रेक है. एक्ट्रेस ने 2015 से 2016 तक परवरिश के दूसरे सीजन में गौतमी कपूर की बेटी रिया की भूमिका निभाई. उस समय कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वो अपने को-स्टार अनुज पंडित को डेट कर रही थी. 2016 में यह बताया गया कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और वे सेट पर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते थे. हालांकि अनुज ने कहा था कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे.

इन शोज में काम कर चुकी है भाविका शर्मा

गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा लीड रोल निभा रही है. भाविका ने जीजी मां, ये इश्क नहीं आसां और मैडम सर जैसे शोज में काम किया है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को करीब 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. वहीं, ट्रैक की बात करें तो सवी को पता चल जाएगा कि संतोष हरिणी का पुराना प्रेमी है और वह जल्द ही उनकी मुलाकात तय करने की कोशिश करेगी. सवी कोशिश करेगी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए और वो फिर से एकसाथ हो जाए. देखना दिलचस्प होगा कि किरण को जब ये बात पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगा. क्या किरण हिरणी को जाने से रोकेगा. क्या सवी संतोष और हिरणी को मिला पाएगी.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में नये किरदार की हुई एंट्री, हरिणी की जिंदगी का बड़ा फैसला लेगी सवी

सवी को बेइज्जत करेगा ये शख्स

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी बार-बार ईशा को फोन करेगी, लेकिन शांतुन फोन नहीं उठाता. काफी कॉल करने के बाद शांतनु फोन उठाते हैं और कहते हैं कि ईशा दवा खाने के बाद सो रही है. सवी उन्हें समृद्ध के बारे में बताती है कि उसकी शादी दुर्वा से हो रही है. ईशा अपने फोन में समृद्ध की तसवीरें खोजती है. ईशान, सवी से कहता है कि वो उसपर भरोसा कर रहा है. मंदार समृद्ध से पूछता है कि अगर सावी को सबूत मिल गया तो क्या होगा. सवी को ईशा से तसवीरें मिलती है और वो इसे पूरे भोसले परिवार को दिखाती है. समृद्ध कहता है कि ये फोटोज एआई से बनाई गई है. ईशा को समृद्ध के ड्रग पुनर्वास केंद्र की रिपोर्ट और पुलिस शिकायतें याद हैं. शांतनु बाजीराव को बुलाता है. वहीं, सवी पर कोई यकीन नहीं करता और निशी उस पर मनगढ़ंत सबूत पेश करने का आरोप लगाता है और उसे घर से बाहर निकाल देता है. सवी कहती है कि वह दुर्वा की जिंदगी बर्बाद नहीं होने दे सकती. ईशा अपनी ड्रग पुनर्वास रिपोर्ट और पुलिस शिकायत प्रति भेजती है. सवी इसे प्रोजेक्टर पर दिखाती है, लेकिन फिर भी कोई उसका यकीन नहीं करता.

Also Read: Bigg Boss 17: इस कंटेस्टेंट को बाहर निकालने का मेकर्स ने बनाया प्लान! अगले हफ्ते से नहीं दिखेगा ये चेहरा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub