21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को होगा रिलीज, मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल

Entertainment News LIVE Updates: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. उनकी पोती नव्या नवेली नंदा ने अपनी दादी जया बच्चन को उनके 75वें जन्मदिन पर विश किया. शनिवार को इंस्टाग्राम पर नव्या ने जया की एक थ्रोबैक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की. यह तस्वीर 1972 की फिल्म शोर की है जिसमें जया और मनोज कुमार थे. वहीं कंगना रनौत के आरोपों पर करण जौहर ने एक पोस्ट साझा किया है जो वायरल हो रहा है. मनोरंजन जगत की तमाम खबरों के लिए यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स...

लाइव अपडेट

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट

टेलर स्विफ्ट और जो एल्विन छह साल के रिश्ते के बाद अलग हुए

अमेरिकी पॉप संगीत की मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट और अभिनेता जो एल्विन छह साल के रिश्ते के बाद अलग हो गए हैं. दोनों के करीबी सूत्र ने एक पत्रिका को खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के बीच का अलगाव सौहार्दपूर्ण था और "यह नाटकीय नहीं था." सूत्रों ने बताया कि स्विफ्ट की 'एराज' यात्रा के दौरान जो एल्विन साथ नहीं थे. उन्होंने बताया, "दोनों हाल फिलहाल में अलग हुए हैं और यही वजह है कि उसे (एल्विन को) किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा गया." गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से स्विफ्ट (33) और एल्विन (32) ने सगाई की अफवाहों को खारिज करते हुए अपने रिश्ते को निजी रखा था. स्विफ्ट और एल्विन के रिश्ते की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसके बाद कोविड महामारी के दौरान दोनों ने एक साथ संगीत पर काम किया और ग्रैमी पुरस्कार भी जीते.

कल जारी होगा सलमान की फिल्म का ट्रेलर

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान का ट्रेलर सोमवार को शाम 6 बजे जारी होगा. सुपरस्टार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

शीजान खान ने की FIR रद्द करने की अपील

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर आत्महत्या की ली थी. इसके बाद उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तुनिशा की मां ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. फिलहाल शीजान खान जमानत पर जेल से बाहर हैं. इस बीच खबरें हैं कि शीजान खान ने इस मामले से पीछा छुड़वाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शीजान खान ने कोर्ट में अपने खिलाफ हुए एफआईआर को रद्द करने की अर्जी दाखिल की है. इस पर 11 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी.

अभिषेक बच्चन ने मां को ऐसे किया बर्थडे विश

9 अप्रैल रविवार को जया बच्चन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अभिषेक बच्चन ने मां की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा, सबसे अच्छी फोटो नहीं, मुझे पता है. लेकिन, भावना स्पष्ट है !! किसी भी बच्चे के पहले और चिरस्थायी प्यार के लिए….माँ! जन्मदिन मुबारक हो, मां. मुझे तुमसे प्यार है. यह एक अभिनेता के रूप में मेरे पहले आधिकारिक सार्वजनिक समारोह की तस्वीर है. मेरी पहली फिल्म रिफ्यूजी का म्यूजिक लॉन्च. मुझे आशा है कि मैं उसे मुझ पर गर्व करने का कारण देना जारी रखूंगा.

अजय देवगन की फिल्म ने 10 दिन में कमाए इतने करोड़

अजय देवगन की भोला दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.60 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार की कमाई में मामूली उछाल देखने को मिला है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार शनिवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने 10 दिनों में कुल 67.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित तमिल हिट कैथी की रीमेक फिल्म को 3डी और 2डी में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में तब्बू और दीपक डोबरियाल भी हैं.

इंडियाज बेस्ट डांसर को मिल जायेंगे आज टॉप 12

कपिल शर्मा का नया प्रोमो जारी

कपिल शर्मा में रविवार को इंडियन क्रिकेटर अपनी पत्नी संग कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वो कई खुलासे करते दिख रहे हैं.

दूसरे दिन गुमराह की इतनी हुई कमाई

वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित फिल्म गुमराह दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही और फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन भी टिकट खिड़की पर संघर्ष करती दिखी. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म ने अपने पहले शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.25 करोड़ रुपये कमाए.

करण जौहर का पोस्ट वायरल 

करण जौहर को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यह सब तब शुरू हुआ जब प्रियंका चोपड़ा जोनास ने बात की कि कैसे उन्हें बॉलीवुड में दरकिनार कर दिया गया. जिसके बाद करण का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उन्होंने अनुष्का शर्मा के करियर को 'बर्बाद' करने की कोशिश के बारे में बात की. करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह झूठे आरोपों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करने जा रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, आप उठा लो तलवार .... हम मरने वालों में से नहीं.

नव्या नवेली ने इस अंदाज में किया जया बच्चन को बर्थडे विश

नव्या नवेली नंदा ने अपनी दादी जया बच्चन को उनके 75वें जन्मदिन पर विश किया. शनिवार को इंस्टाग्राम पर नव्या ने जया की एक थ्रोबैक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की. यह तस्वीर 1972 की फिल्म शोर की है. क्लोजअप फोटो में जया ने साड़ी, डार्क सनग्लासेस और एक बेरेट पहनी हुई नजर आ रही हैं. जया ने कैमरे से दूर किसी की तरफ देख रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए नव्या नवेली नंदा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे नानी (रेड हार्ट इमोजी)। असली पावरहाउस. वह गोंद जो हम सभी को बांधती है. आई लव यू!" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सोनाली बेंद्रे, महीप कपूर और शनाया कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें