Border 2 Worldwide BOC Day 1: दुनियाभर में बॉर्डर 2 का जलवा, ओपनिंग डे पर डबल डिजिट की कमाई, तोड़े रिकॉर्ड्स


Border 2 Worldwide BOC Day 1: मोस्ट अवेटेड देशभक्ति फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. ओपनिंग डे पर मूवी ने सिर्फ इंडिया ही नहीं देश के बाहर भी डबल डिजिट में कमाई की है. पहले दिन की कमाई और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्या चल रहा है, जानने के लिए पूरी स्टोरी पढे़ं…
Border 2 Worldwide BOC Day 1: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में एंट्री मारते ही माहौल बना दिया है. रिलीज होते ही एक्स पर दर्शकों के रिव्यूज की बाढ़ आ गई. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत ही नहीं, विदेशों में भी डबल डिजिट कमाई की है. हैरानी की बात ये है कि बॉर्डर 2 ने पहले दिन के कलेक्शन में आमिर खान, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान की 22 बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
‘बॉर्डर 2’ के पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई. इसने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं वर्ल्डवाइड की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. फिल्म की शानादर ओपनिंग से मेकर्स भी काफी एक्साइटेड हैं.
बेटे को वर्दी में देख भावुक हुए सुनील शेट्टी

बॉर्डर 2 रिलीज होते ही बेटे को पर्दे पर आर्मी की वर्दी में देख बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भावुक हो गये. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का फुल सर्कल मोमेंट बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बॉर्डर और बॉर्डर 2 के कुछ दमदार सीन थे. इसके साथ सुनील शेट्टी ने लिखा कि बॉर्डर की कहानी कैमरा बंद होने के बाद भी उनके अंदर जिंदा रही.
रीलीज के बाद आई मीम्स की बाढ़
फिल्म के रिलीज होते ही इंटरनेट पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. बड़ी संख्या में लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसके दमदार सीन व डायलॉग्स को सराह रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर बनाए गए मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. कई मीम्स में फिल्म के युद्ध वाले सीन्स और पंचलाइन के जरिए पाकिस्तान पर तंज कसा गया है, जिसे यूजर्स काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
जेठालाल वाला मीम सबसे मजेदार
फिल्म को लेकर एक मजेदार मीम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मीम में दिखाया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद पाकिस्तानियों की हालत कैसी होगी. मीम को मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के उस सीन से जोड़ा गया है, जिसमें जेठालाल पाकिस्तान जाते हैं. इस तुलना ने लोगों को खूब हंसाया है और मीम तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉर्डर 2 का ट्रेलर यहां देखें
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए