29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब शाहिद कपूर के प्यार में पागल हो गई थी ये एक्ट्रेस, हर जगह एक्टर का करने लगी थी पीछा, जानिए वो कौन थी?

शाहिद कपूर ने एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू करने से लेकर लीड एक्टर बनने तक शाहिद ने एक लंबा सफर तय किया है. लेकिन क्या आप जानते है कि उन्होंने एक बार अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तवविक्ता पंडित के खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी.

बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर शाहिद कपूर हाल ही में वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे. इसमें शाहिद की एक्टिंग ने सबको इम्प्रेस किया था. एक्टर फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. उनकी शादी मीरा राजपूत से हुई है. शादी के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. उनकी एक ऐसी फैन थी, जो उनके पीछे पागलों की तरह पड़ी थी. आपको बताते है उसके बारे में.

शाहिद कपूर के प्यार में पागल थी वास्तविकता

शाहिद कपूर ने एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू करने से लेकर लीड एक्टर बनने तक शाहिद ने एक लंबा सफर तय किया है. लेकिन क्या आप जानते है कि उन्होंने एक बार अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तवविक्ता पंडित के खिलाफ उन्होंने शिकायत की थी? दरअसल, दोनों पहली बार श्यामक डावर की डांस क्लासेस में मिले थे और तभी वास्तविकता को शाहिद से प्यार हो गया था. लेकिन ये प्यार का एहसास सिर्फ प्यार नहीं बल्कि जुनून था.

वास्तविकता करती थी शाहिद का पीछा

धीरे-धीरे शाहिद कपूर के लिए वास्तविकता का जुनून तब और बढ़ गया जब उन्होंने शाहिद का पीछा करना शुरू कर दिया. यह 2012 में था जब वास्तवविक्ता उनकी शूटिंग, छुट्टियों पर उनका पीछा करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब भी वह घर से बाहर निकलते थे, वो उसका पीछा करती थी. उसके कार बोनट पर बैठ जाती थी और उनकी पत्नी होने का दावा करती थी.

Also Read: Shahid Kapoor Doppelganger: इंटरनेट पर छाया शाहिद कपूर का हमशक्ल, आप भी देखकर खा जाएंगे धोखा! VIDEO
शाहिद कपूर ने कराई थी पुलिस में शिकायत

शाहिद कपूर ने पहले तो वास्तविकता को इग्नोर किया. वास्तविकता की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि उसने एक्टर के फ्लैट के बगल में एक अपार्टमेंट ले लिया था. जिसके बाद एक्टर परेशान होने के बाद उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी. शिकायत के बाद वास्तविकता ने उनका पीछा करने छोड़ दिया. वहीं, शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में वो नजर आए थे. इस दौरान सना उनसे कहती है, पता है आपको, आप ना एक बार यशराज के ऑफिस से ऐसे आ रहे थे, तो मैं वहां बैठी हुई थी और ऐसे आपने ग्लासेस लगा रहे थे. तो आप क्रॉस करे मुझे पता नही चला. नहीं तो मैं आपको पकड़ लेती. मतलब रोकती हाय, हैलो करती. शहनाज गिल की बातें सुनकर शाहिद कपूर कहते है, देखो जो मुझे पकड़ता है मैं भी उसे पकड़ लेता हूं. ये बात ध्यान में रखना. इसपर सना तुरन्त कहती है. आई लाइक इट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें