11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shraddha Kapoor: मोहित सूरी की अगली फिल्म में फिर आशिकी करेंगे श्रद्धा-आदित्य, डिटेल्स इनसाइड

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर जोड़ी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर 8 साल बाद बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे.

Shraddha Kapoor: साल 2013 की रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आए थे. इन दोनों एक्टर्स की ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि यह जोड़ी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर जोड़ी बन गई. इसके बाद श्रद्धा और आदित्य साल 2017 की फिल्म ‘ओके जानू’ में दिखाई दिए थे, जिसपर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. ऐसे में अब 8 साल बाद फिर इस जोड़ी को ऑन-स्क्रीन रोमांस करता देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आशिकी 2, एक विलन जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी जल्दी ही एक रोमांटिक फिल्म लाने जा रहे हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म में होंगे श्रद्धा-आदित्य?

मोहित सूरी की अगली रोमांटिक फिल्म को लेकर फिल्म फेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. सोर्स के अनुसार, फिल्म की फाइनल डिटेल्स पर काम हो रहा है और दोनों एक्टर्स फिल्म को साइन करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. निर्देशक मोहित सूरी और उनकी क्रिएटिव टीम स्क्रीनप्ले और कहानी पर काम कर रही है. इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट आगामी वीक में किया जा सकता है.

श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर वर्कफ्रंट

श्रद्धा कपूर की साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे. वहीं, आदित्य रॉय कपूर आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज नाईट मैनेजर में नजर आये थे और जल्द ही वह सारा अली खान के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई दिए थे.

मोहित सूरी का वर्कफ्रंट

मोहित सूरी अबतक आशिकी 2, एक विलन, एक विलन रिटर्न्स, कलयुग, हाफ गर्लफ्रेंड, आवारापन और हमारी अधूरी कहानी जैसी रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: Aamir Khan: बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने अपनी सबसे खास चीज को लगा दिया दांव पर, फिल्म फ्लॉप हुई तो…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel