ShahRukh Khan World 4th Richest Actors: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म पठान का ट्रेलर आज 11 बजे रिलीज होने वाला है. फिल्म को लेकर ट्विटर पर सुबह से ही उनके चाहने वाले पोस्ट शेयर कर रहे है. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक्टर को दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बताया जा रहा हैं. चलिए आपको बताते है उनका नेटवर्थ.
शाहरुख खान बने दुनिया के चौथे अमीर एक्टर
दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें दुनिया के 8 सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में बताया गया है, जिसमें शाहरुख खान का भी नाम शामिल हैं. किंग खान एकलौते भारतीय एक्टर है, जिन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर है. इसके अनुसार, किंग खान के पास 770 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है.
जानें नंबर एक पर कौन है
इस लिस्ट में जेरी सीनफेल्ड, टायलर पेरी, शाहरुख खान, टॉम क्रूज, जैकी चैन, जॉर्ज क्लूनी, रॉबर्ट डी नीरो है. नंबर एक पर जेरी सीनफेल्ड है जिनके पास 1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो उनकी लोकप्रियता दुनिया भर में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर भी लाखों फैंस फॉलो करते है. उनकी लोकप्रियता का ऐसा खुमार है दूर-दूर से फैंस उनके लिए प्यार भेजते है.
आज रिलीज होगा पठान का ट्रेलर
हाल ही में शाहरुख खान ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इसमें एक यूजर ने उनसे पूछा था- एक महीने में कितना कमा लेते है? इसपर किंग खान ने जो जबाब दिया, वो जानकर आप खुश हो जाएंगे. एक्टर ने कहा, प्यार बेशुमार कमाता हूं...हर दिन. एक अन्य ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'खान साहब आपकी फैमिली कश्मीर से है ना, फिर खान क्यों लगाते हैं आप नाम के साथ?' इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. फैमिली के नाम से नाम होता है. काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज.' बता दें कि आज पठान का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.