13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…

Samantha: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस से लड़ाई के बाद अपने काम पर दोबारा लौट आई है. सामंथा ने अब अपन पहला हेल्थ पॉडकास्ट भी जारी किया. इसमें उन्होंने पूर्व पति नागा चैतन्य से अपने तलाक को लेकर बात की.

Naga Chaitanya
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस से लड़ाई के बाद अपने काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने अपना पहला हेल्थ पॉडकास्ट जारी किया और इसे फैंस के साथ शेयर किया.

Samantha Ruth Prabhu
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

सामंथा ने अपने पॉडकास्ट में पूर्व पति नागा चैतन्य से अपने तलाक को लेकर बात की, लेकिन उन्होंने नागा का नाम नहीं लिया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मायोसिटिस को लेकर भी अपना अनुभव शेयर किया.

Samantha Ruth Prabhu Pic
Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी… 10

सामंथा ने कहा, “मुझे विशेष रूप से याद है कि जिस साल मुझे यह समस्या हुई थी, वह मेरे लिए काफी कठिन साल था. मुझे वह दिन याद है जब मुझे लगता है कि मैं और मेरा मित्र/साझेदार/मैनेजर हिमांक मुंबई से वापस लौट रहे थे.

Samantha Ruth Prabhu
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

सामंथा ने बताया कि, यह पिछले साल के जून में था और मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था कि आखिरकार मैं शांत महसूस कर रही हूं. मैंने बहुत लंबे समय से थोड़ा भी आराम और थोड़ी शांति महसूस नहीं की है.

Samantha Ruth 1
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

सामंथा ने आगे कहा, आखिरकार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं सांस ले सकती हूं और मैं सो सकती हूं, और मैं अब जाग सकती हूं और अपने काम पर फोकस कर सकती हूं. उसे बेहतर बना सकती हूं. और मैं इस स्थिति के साथ जागी.

Samantha Ruth 2
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, “मैं इस पॉडकास्ट को इसलिए करना चाहती थी क्योंकि उस अनुभव के बाद, जिस कठिन अनुभव से मैं गुजरी हूं और ठीक है.”

Samantha Ruth Prabhu 1
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

आगे सामंथा ने कहा, एक ऑटोइम्यून कंडीशन आजीवन होती है इसलिए मैं अभी जिस चीज से निपट रही हूं, उसके साथ भी मैं यही कहना चाहूंगी लोग अफसोस करने के बजाय सुरक्षित रहें.”

Samantha
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग हो गए थे.

Samantha Vijay
Samantha ruth prabhu naga chaitanya divorce

सामंथा आखिरी बार फिल्म कुशी में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट विजय देवरकोंडा थे. इसके अलावा एक्ट्रेस सिटाडेल के भारतीय वर्जन में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन है.

Also Read: Shaakuntalam Movie Review: सामंथा जैसी समर्थ कलाकार के साथ शकुंतलम नहीं कर पायी न्याय, निराशाजनक रह गयी फ़िल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें