Roohi First Song Panghat Release : कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘रूही’ (Roohi) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसन्द किया था. फिल्म में जाह्रवी कपूर (Janhvi Kapoor), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अब फिल्म का पहला गाना ‘पनघट’ रिलीज हो गया है, जिसमें जाह्रवी नये दुल्हन लुक में दिख रही हैं. साथ ही इस सॉन्ग में उनका डरावना अवतार भी दिख रहा है. ‘पनघट’ में जाह्नवी के डांस मूव्स काफी कमाल के है.
पनघट सॉन्ग में जाह्रवी का साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी दे रहे है. गाने में तीनों की केमेस्ट्री एकसाथ देखने लायक है. सॉन्ग को दिव्या कुमार, और सचिन-जिगर ने गाया है जबकि इसे लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस गाने पर अबतक 270,046 व्यूज आ चुके है और बढ़ते ही जा रहे है. 11 मार्च को फिल्म रिलीज हो रही है.