रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह अभिनीत जयेशभाई जोरदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. गाने का टाइटल 'जोरदार' है और यह रणवीर की अपनी अजन्मी बच्ची को बचाने की खोज को दर्शाता है. संगीत वीडियो में ऐसे हिस्से हैं जो हम पहले ही ट्रेलर में देख चुके हैं. एक गुजराती आदमी के रूप में रणवीर ने इसे खूब पसंद किया है. गाने को विशाल ददलानी और कीर्ति सगथिया ने गाया है और जयदीप साहनी ने लिखा है. विशाल और शेखर ने संगीत दिया है. वीडियो में रणवीर के किरदार को एक साधारण गुजराती व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपना जिंदगी बिता रहे हैं. वह कर्तव्यपरायण है और अपनी अजन्मी बच्ची को बचाने के लिए बहुत आगे जाता है.