8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Om vs Rocketry BO Collection Day 2:आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ आदित्य रॉय कपूर की ‘ओम’ पर पड़ी भारी,जानें कमाई

Om vs Rocketry BO Collection day 2: आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' पर आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट भारी पड़ती दिख रही है. माधवन की मूवी ने दूसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की.

Om vs Rocketry BO Collection day 2: 1 जुलाई को आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) और आदित्य रॉय कपूर की मूवी ‘राष्‍ट्र कवच: ओम’ (Rashtra Kavach Om) रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर आदित्य का जादू नहीं चला, लेकिन माधवन की मूवी दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही. दूसरे दिन माधवन की फिल्म ओम पर भारी पड़ती दिखी.

आर माधवन की फिल्म

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को पहले दिन उतना खास रिस्पांस थियेटर में नहीं मिला. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की ग्रोथ कुछ बढ़ी है. BoxOfficeIndia.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉकेट्री (हिंदी) ने शुक्रवार को बहुत कम शुरुआती के बाद शनिवार को अच्छी कमाई की. फिल्म ने शनिवार को राष्ट्र कवच ओम पर कब्जा कर लिया है. दो दिन में अबतक 2 करोड़ का कलेक्शन हुआ है.

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में शाहरुख खान

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को लेकर रविवार को और सुधार करने की आवश्यकता होगी. ये फिल्म हिन्दी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और अंग्रेजी में दर्शकों के लिए उपलब्ध है. फिल्म आर माधवन द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है, जो मुख्य भूमिका भी निभा रहे है. यह माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म है. बता दें कि इसमें शाहरुख खान ने कैमियो रोल निभाया है.

Also Read: Raksha Kavach Om Review: बेहद कमजोर और बेजान है यह राष्ट्र कवच ओम, जानें कैसी है आदित्य रॉय कपूर की फिल्म
फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ का कलेक्शन

आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही. फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ ज्यादा की कमाई नहीं की. दूसरे दिन भी इसका प्रदर्शन खराब रहा. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि पहले दिन मूवी ने 1.51 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ में आशुतोष राणा, प्रकाश राज, जैकी श्रॉफ भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें