Kesari Chapter 2 Lifetime Collection: इतिहास पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर मूवी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है. दूसरा पार्ट जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं को बताता है. मूवी को रिलीज हुए 50 दिन हो गए है. हालांकि फिल्म की कमाई बहुत कम हो गई है और इसके कलेक्शन में इजाफा होने के बहुत कम चांस है.
50वें दिन केसरी 2 ने की सिर्फ इतनी कमाई
करण सिंह त्यागी की केसरी 2 को रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल. साथ ही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से मूवी का क्रेज दर्शकों में देखने मिली. अब फिल्म का गेम ओवर हो गया है और कमाई लाखों में आ गई है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, 50वें दिन मूवी ने 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन की बात करें तो 150 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने अब तक 92.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अक्षय कुमार की एक और मूवी हाउसफुल 5 रिलीज हो चुकी है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है.
केसरी चैप्टर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन
- पहला हफ्ता- 46.1 करोड़ रुपये
- दूसरा हफ्ता- 28.65 करोड़ रुपये
- तीसरा हफ्ता- 8.6 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 5.65 करोड़ रुपये
- 29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
- 30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
- 31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
- 32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
- 33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
- 34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
- 35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
- 36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
- 37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
- 38वां दिन – 0.18 करोड़ रुपये
- 39वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
- 40वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
- 41वां दिन – 0.05 करोड़ रुपये
- 42वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
- 43वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
- 44वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
- 45वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
- 46वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
- 47वां दिन – 0.04 करोड़ रुपये
- 48वां दिन – 0.03 करोड़ रुपये
- 49वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
- 50वां दिन – 0.02 करोड़ रुपये
नेट कलेक्शन- 92.41 करोड़
यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम