13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जाने वो कैसे लोग थे’ से लेकर ‘है अपना दिल तो आवारा’ तक, ये हैं हेमंत कुमार के 5 खूबसूरत गाने, देखें VIDEO

बेहतरीन सिंगर हेमंत कुमार मुखोपाध्याय के गाने आज भी दर्शक गुनगुनाते हैं. उन्होंने बहुत खूबसूरत गानों को अपनी आवाज दी हैं. चलिए आपको बताते है उनके कुछ एवरग्रीन गाने.

बेहतरीन सिंगर हेमंत कुमार मुखोपाध्याय (Hemanta Kumar Mukhopadhyay) की आज जयंती है. हेमंत कुमार एक गायक के साथ-साथ एक म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर भी थे. अपनी आवाज से सबके दिलों पर राज करने वाले सिंगर ने एक से बढ़कर एक गाने गाए है, जो आज भी लोगों को याद है. ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं’, ‘है अपना दिल तो आवारा’, ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइये’, ‘याद किया दिल ने’ जैसे खूबसूरत गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है. आज आपको बताते है उनके 5 ऐसे गाने, जिसे सुन आपका दिल खुश हो जाएगा.

याद किया दिल ने कहा हो तुम

फिल्म ‘पतिता’ का गाना याद किया दिल ने कहा हो तुम को हेमंत कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है. ये सॉन्ग देव आनंद और उषा किरण पर फिल्माया गया था. हेमंत की सुरीली आवाज में ये गाना सुनने में बेहद खूबसूरत लगता है. इस गाने के बोल है-

याद किया दिल ने कहां हो तुम

झूमती बहार है कहां हो तुम

प्यार से पुकार लो जहां हो तुम

प्यार से पुकार लो जहां हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

झूमती बहार है कहां हो तुम…

जाने वो कैसे लोग थे- प्यासा

जाने वो कैसे लोग थे जिनके

प्यार को प्यार मिला

हमने तो जब कलियां मांगी

कांटों का हार मिला

जाने वो कैसे लोग थे जिनके

प्यार को प्यार मिला…

है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे आएगा

है अपना दिल तो आवारा, न जाने किस पे आयेगा

हसीनों ने बुलाया, गले से भी लगाया

बहुत समझाया, यही न समझा

बहुत भोला है बेचारा, न जाने किस पे आयेगा

है अपना दिल तो आवारा …

जरा नजरों से कह दो जी निशाना चूक ना जाए- Bis Saal Baad

ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए
ज़रा नज़रों से कह दो जी
मज़ा जब है तुम्हारी हर अदा क़ातिल ही कहलाए
ज़रा नज़रों से कह दो जी निशाना चूक न जाए
ज़रा नज़रों से कह दो जी

बेकरार करके हमें यूं न जाइये – बीस साल बाद

बेक़रार करके हमें यूं न जाइये आपको हमारी कसम लौट आइये

देखिये वो काली काली बदलियां

ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न ले कहीं चोरी चोरी आके शोख बिजलियां

आपकी अदा चुरा न ले कहीं

यूं क़दम अकेले न आगे बढ़ाइये आपको हमारी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें