Bipasha Basu Baby Shower: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इन-दिनों अपनी प्रेगनेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही है. एक्ट्रेस को कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. हाल ही में एक्ट्रेस और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए बेबी शॉवर का सेलिब्रेशन रखा. दोनों कपल की पार्टी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अपने बेबी शॉवर में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस और बला सी खूबसूरत लग रही है.
बिपाशा बसु का बेबी शॉवर
बिपाशा बसु ने प्यारा से पिंक कलर का गाउन पहना था और करण सिंह ग्रोवर ने नीले रंग का सूट पहना था. दोनों ने पार्टी की थीम के हिसाब से खुद को ड्रेसअप किया हुआ था. मॉम और डैड टू बी पार्टी के बाद पपराजी के सामने जमकर पोज किया. बिपाशा के बेबी शॉवर का थीम काफी अलग था. हर तरफ गुब्बारे ही गुब्बारे दिख रहे थे. वहीं दीवार पर लिखा था, , "रास्ते में एक छोटा बंदर है!" इसी दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पति करण का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, "पापा बनाने वाले हैं और अभी तक खुद ही बेबी हैं.'' करण ने उन्हें घूरते हुए मीडिया को "ओओ" कहा और कहा, "ओह? क्या तुम लोग हैरान हो? जैसे कि तुम्हें पता ही नहीं था!"
फैंस कर रहे है कमेंट
बिपाशा बसु की फोटोज और वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''हमेशा मिस्टर जैसा एक्सप्रेशन क्यों देते हैं?'' सेम. दूसरे यूजर ने लिखा, ''हसबैंड बेबी ही रहते हैं...बेबी के आने के बाद भी''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ई''श्वर उन्हें स्वस्थ्य संतान प्रदान करें.'' बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अगस्त में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने अपने मदरहुड की फोटोज भी शेयर की थी. दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 30 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे.