7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने ‘भोला’ को लेकर अजय देवगन को दी नसीहत, कहा- थोड़ी मर्यादा है, तो मान लें कि आपने फिल्म के नाम पर…

KRK On Box Office Collection: खुद को क्रिटिक्स कहने वाले अजय देवगन फिल्म भोला के पीछे पड़ चुके हैं. अब एक और ट्वीट में उन्होंने अजय देवगन को कहा कि कि थोड़ी भी मर्यादा बची है तो मान लीजिए कि आपने बेकार फिल्म बनाई है.

KRK On Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की धमाकेदार फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन इसमें थोड़ी सुस्ती देखी गई. हालांकि वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ी ली और सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखी गई. अपनी रिलीज के चौथे दिन, भोला ने लगभग 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने एक बार फिर अजय देवगन को सलाह दे डाली. साथ ही बेहतर फिल्म करने के लिए कहा.

केआरके का लेटेस्ट ट्वीट वायरल

कमाल रशिद खान कहे या फिर केआरके को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर पर्सनल कमेंट करते देखा जाता है. वह अपने किसी न किसी बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब जबसे फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, तब से केआरके अपने ट्वीट से इसके पीछे पड़ गए हैं. अब लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने अजय देवगन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. केआरके ने लिखा, मुझे विश्वास है, अगर @अजय देवगन में मर्यादा है तो उन्हें स्वयं आधिकारिक तौर पर यह कहना चाहिए:- मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी फिल्म #भोला एक आपदा है, जो 4 दिनों में #पठान के एक दिन के व्यवसाय के बराबर नहीं कर पा रही है. मैं जनता से माफी मांगता हूं और भविष्य में बेहतर फिल्में करने की कोशिश करूंगा.


भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भोला को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला था. मूवी में अजय देवगन को जबरदस्त एक्शन करते देखा जा सकता है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 11.20 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन इसने 11.20 करोड़, तीसरे दिन 7.40 करोड़, शनिवार 12.10 करोड़, और पहले वीकेंड कहे या फिर चौथे दिन बड़ी संख्या में कमाई की. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने एक ही दिन में 14 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह अब भोला का कुल कलेक्शन 44.70 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, रविवार, 2 अप्रैल को भोला की कुल 21.98 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, “भोला ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. रविवार को ऑडियंस में 40-50% की वृद्धि देखी गई.

Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें