23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

An Action Hero Trailer के ट्रेलर में दिखा आयुष्मान खुराना का इंटेंस लुक, मलाइका अरोड़ा भी आई नजर, VIDEO

An Action Hero Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इसमें जयदीप अहलावत महत्वपूर्ण रोल प्ले करते दिख रहे है. फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

An Action Hero Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे है. आयुष्मान का इंटेंस लुक काफी धांसू लग रहा है. इसमें जयदीप अहलावत भी अहम रोल में दिख रहे है. ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसमें आयुष्मान आराम से अपनी कार में बैठकर कुछ सोचते दिखते है. तभी जयदीप आते है और उससे पूछते है विक्की कैसे मर गया. जिसके बाद विक्की को खोजने का सिलसिला शुरू होता है. इसमें आयुष्मान एक फिल्म एक्टर के रोल में दिख रहे है. एक्टर एक डायलॉग बोलते है, लड़ना मेरा काम है शौक नहीं. इसमें मलाइका अरोड़ा एक आइटम सॉन्ग करते दिखी. जबकि अक्षय़ कुमार एक कैमियों रोल निभाएंगे. मूवी 2 दिसंबर को रिलीज होगी.

An Action Hero Trailer: The powerful trailer of Ayushmann Khurrana’s film An Action Hero has been released. The actor is seen doing tremendous action in this film to be directed by Anirudh Iyer. Ayushmann’s intense look looks quite dazzling. Jaideep Ahlawat is also seen in an important role in this. The trailer begins, in which Ayushmann is seen sitting comfortably in his car and thinking something. Just then Jaideep comes and asks him how Vicky died. After which the process of finding Vicky begins. In this, Ayushmann is seen in the role of a film actor. Actors speak a dialogue, fighting is my job, not a hobby. In this, Malaika Arora was seen doing an item song. While Akshay Kumar will play a cameo role. The movie will release on December 2.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें