9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ajey The Untold Story of A Yogi Teaser: ‘बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं…’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीजर हुआ जारी

Ajey The Untold Story of A Yogi Teaser: योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर रिलीज हो गया है. एक्टर अनंत जोशी ने फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है, जिसमें उनके संन्यास से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है.

Ajey The Untold Story of A Yogi Teaser: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ के साधारण परिवार से निकलकर एक बड़े नेता बनने के सफर को दिखाया गया है, जिसमें अभिनेता अनंत जोशी, योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं. टीजर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

अजय से योगी बनने का सफर 

टीजर की शुरुआत उत्तराखंड के एक साधारण युवक अजय से होती है, जो छोटी उम्र में ही घर-परिवार छोड़कर संन्यास लेने का फैसला करता है. आगे चलकर यही युवक योगी आदित्यनाथ बनता है और फिर उसकी राजनीतिक यात्रा शुरू होती है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे अजय से योगी बने यह युवा अपराध और बाहुबलियों के खिलाफ खड़े होते हैं और उत्तरप्रदेश को बदलने का प्रण लेते हैं.  

यूजर्स के रिएक्शन 

फिल्म में कुछ दमदार डायलॉग्स भी देखने को मिलते हैं. एक सीन में पुलिस वाला कहता है, ‘आज बाबा नहीं आएंगे.’ तभी पीछे से आवाज आती है, ‘बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं.’ इस डायलॉग को सुनकर लोग काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. टीजर देखने के बाद लोग अनंत जोशी के लुक और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘अनंत जोशी ने कमाल का अभिनय किया है, अब फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है.’ वहीं एक दूसरे ने लिखा, ‘इस तरह की बायोपिक पहले कभी नहीं देखी.’ कई लोगों ने कमेंट कर के फिल्म को हिट बताया है.

फिल्म के स्टारकास्ट 

फिल्म में सिर्फ अनंत जोशी ही नहीं बल्कि कई और दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं. इसमें दिनेश लाल यादव (निरहुआ), परेश रावल, पवन मल्होत्रा, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर बनी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग इस बायोपिक को कितना पसंद करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह कितनी बड़ी हिट साबित होती है.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए, जानें टोटल कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Movies Leaving OTT: जुलाई की बाद इन फिल्मों को देखना होगा नामुमकिन, ओटीटी से जल्द हो रही है डिलीट, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel