17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर-वाणी की ”नशे सी चढ़ गई” का चढ़ा ऐसा नशा, यूट्यूब पर बनाया ये रिकॉर्ड

फिल्‍ममेकर आदित्‍य चोपड़ा ने फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ से कई साल बाद डायरेक्‍शन में वापसी की थी. फिल्‍म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म पिछले साल रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी इस फिल्‍म के एक गाने ‘नशे सी चढ़ गई…’ की खुमारी फैंस के सर चढ़कर बोल रही है. इस […]

फिल्‍ममेकर आदित्‍य चोपड़ा ने फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ से कई साल बाद डायरेक्‍शन में वापसी की थी. फिल्‍म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म पिछले साल रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी इस फिल्‍म के एक गाने ‘नशे सी चढ़ गई…’ की खुमारी फैंस के सर चढ़कर बोल रही है. इस गाने ने यू्ट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और विशाल-शेखर की जोड़ी ने इसे कंपोज किया है. फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही यह गाना हिट हो गया था. इस गाने में रणवीर और वाणी के डांस स्‍टेप्‍स की भी खूब तारीफ हुई थी.

रणवीर सिंह की ‘बेफिक्रे’ को लेकर ये क्‍या बोले गये सुशांत सिंह राजपूत

‘बेफिक्रे’ का यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी गाना बन गया है. इसे 230 मिलियन व्‍यूज मिले हैं. इस बात की जानकारी खुद ‘बेफिक्रे’ के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से दी गई है. यश राज की इस फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर पर लॉन्‍च किया गया था. इससे पहले सिनेमा इतिहास में इस एतिहासिक स्मारक पर किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ था.

आदित्‍य चोपड़ा ने लगभग 8 साल बाद निर्देशन की बागडोर संभाली थी. फिल्‍म का प्रमोशन भी जमकर किया गया था. फिल्‍म में रणवीर और वाणी के बीच इंटीमेट सीन भी फिल्‍माये गये थे, इसके बावजूद फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्‍म में रणवीर-वाणी के बीच लगभग 21 किसिंग फिल्‍माये गये थे.

देखें फिल्‍म का गाना:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें