मुंबई: करण जौहर की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गया ‘बुल्लेया’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के बीच एक ऐसी केमिस्ट्री दिख रही है जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.
बता दें कि इस फिल्म का टाईटल सॉन्ग रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लोकप्रिय हो गया. ‘बुल्लेया’ गाने में एक देहाती सूफियाना एहसास है और इसकी शूटिंग विएना और लंदन में की गई है. इस गाने को अमित मिश्रा ने गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे इस गीत को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है.
करण जौहर ने चुनिंदा मीडिया के लिए आज इस गाने का विशेष प्रिव्यू किया. इस वीडियो के अंत में अनुष्का और फवाद खान भी दिखाई देते हैं. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज होगी.