मुंबई: फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्ज्या’ से दो नये चेहरे हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर सिने जगत में कदम रखने जा रहे हैं. हालांकि दोनों नये कलाकार अपनी परिवारिक विरासत से बेफिक्र हैं. सैयामी का कहना है कि फिल्म के रिलीज से पहले दोनों पर कोई दबाव नहीं है.
हर्षवर्धन कपूर अभिनेता अनिल कपूर के पुत्र है, जबकि सैयामी खेर पुराने जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती और तन्वी आजमी की भतीजी हैं. चौबीस वर्षीय अभिनेत्री सैयामी का कहना है कि वह अपने परिवार की अभिनय प्रतिभा की विरासत को आत्मसात करने में स्वयं को धन्य महसूस कर रही हैं.
सैयामी ने कहा, ‘यदि मेरे पास मेरी दादी अथवा चाची की पांच प्रतिशत अभिनय प्रतिभा भी है, तो मुझे लगता है कि मैं अभिनय का थोडा बहुत जान गयी हूं. हालांकि मेरे ऊपर इसका दबाव नहीं है. मैंने और हर्ष ने अपना बेहतरीन दिया है. हमें राकेश और गुलजार साहब जैसे लोगों का मार्गनिर्देशन मिला है, जिससे फिल्म करना बहुत आसान हो गया.’
25 वर्षीय हर्षवर्धन को भी लगता है कि यदि कोई अभिनेता अपना सर्वश्रेष्ठ देता है, तो दर्शक उसे मान्यता देंगे. नये अभिनेताओं के अनुसार फिल्म से अलग किसी भी प्रकार का ‘रचनात्मक दबाव’ महसूस करना अकलमंदी नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘यदि आप किसी पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं, तो आप ईमानदारी से बहुत लंबे समय तक काम करते रहेंगे. आपका पुराना जीवन पीछे छूट जाएगा. जब आप अच्छा अभिनय करते हैं, तो दर्शक इसे अपने दिल और दिमाग में महसूस करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी भी प्रकार का रचनात्मक दबाव महसूस करना बुद्धिमानी होगी. व्यावसायिक उम्मीदों के लिहाज से, क्योंकि मैं किसी बडे अभिनेता का पुत्र हूं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पडता है. जो होना है, वो तो होगा ही.’
‘मिर्ज्या’ सात अक्तूबर को रिलीज होगी. गुलजार इस फिल्म के जरिये करीब 17 साल बाद फिर से संवाद-लेखन के क्षेत्र वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने तब्बू अभिनीत फिल्म ‘हू तू तू’ के संवाद लिखे थे. फिल्म का संगीत शंकर अहसान लॉय ने दिया है, जो हमेशा मेहरा की फिल्मों के संगीतकार रहे हैं.