17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाक्षी सिन्‍हा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- आपके पास कोई काम नहीं तो…

सोनाक्षी सिन्‍हा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्‍होंने लिखा,’ डियर जागे हुए ट्रोलर्स. मुझे पाइथागोरस थियोरम, वेनिस का व्‍यापारी, पीरियोडिक टेबल, मुगल राजवंश का कालक्रम भी याद नहीं है, और क्‍या क्‍या याद नहीं वो भी याद नहीं. अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना टाइम है तो प्‍लीज इन […]

सोनाक्षी सिन्‍हा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्‍होंने लिखा,’ डियर जागे हुए ट्रोलर्स. मुझे पाइथागोरस थियोरम, वेनिस का व्‍यापारी, पीरियोडिक टेबल, मुगल राजवंश का कालक्रम भी याद नहीं है, और क्‍या क्‍या याद नहीं वो भी याद नहीं. अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना टाइम है तो प्‍लीज इन सब पर भी मीम्‍स बनाओ ना. आई लव मीम्‍स.’ दरअसल सोनाक्षी सिन्‍हा को ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में पूछे गये एक सवाल को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1175328973653282816?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी से यह कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है कि वह इतने आसान सवाल का जवाब नहीं जानती हैं. सोनाक्षी बीते ‘कर्मवीर’ एपिसोड में रूमा देवी के साथ अमिताभ बच्‍चन के शो में पहुंची थीं.

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन ने सवाल पूछा- रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाये थे ?

A. सुग्रीव
B. लक्ष्मण
C. सीता
D. राम

इस सवाल का जवाब अभिनेत्री नहीं दे पाईं और उन्‍होंने आखिरी लाइफलाइन का इस्‍तेमाल किया. इसके बाद से ही मीम्‍स बनाकर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा. यूजर्स कहने लगे कि, आपके पिता का नाम शत्रुघ्‍न है, घर का नाम रामायण है, भाईयों के नाम लव-कुश हैं, फिर भी वे इस सवाल का जवाब नहीं जानतीं.

एक यूजर ने उनके ताजा ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा,’ लेकिन आपके परिवार के सदस्‍यों और घर का नाम पाइथागोरस थियोरम, वेनिस का व्‍यापारी, पीरियोडिक टेबल, मुगल राजवंश के कालक्रम पर आधारित नहीं है. अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय है आप इसे पढ़ लें.’
एक और यूजर ने लिखा,’ दीदी न पायथागोरस भारतीय था और ना मुग़ल भारतीय थे पर श्री राम और रामायण तो भारतीय हैं, अपना इतिहास और संस्कृति तो पता ही होनी चाहिए, बचपन से सिखते है हम.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें