लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और बॉलीवुड से नतीजे (Results 2019) आने से पहले ही रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने नतीजे आने से पहले ही विपक्ष पर हमला बोला है.
अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया हैः ‘आखिर वो दिन आ ही गया जब ऑपजजिशन पिटते हुए नजर आएगा! जब देश के दुश्मन जमीन पर गिरते हुए नजर आएंगे ! आज भारत जीतेगा!’ लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली है.
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ Tea is the best company when U are tensed. It has the capacity of bringing smile on your face .और फिर जब आप यह सुनते हैं की राहुल बाबा , कन्हैया और दिग्विजय पीछे रह गए हैं तो फिर लाइफ़ और बले बले हो जाती है ! #ModiAagaya.’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1131382248849043456?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ashokepandit/status/1131407327880343553?ref_src=twsrc%5Etfw