27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्‍स वर्कर्स और अपराधियों की तुलना करने पर सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति को रेणुका शहाणे ने सुनाई खरीखोटी

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपनी एक्टिंग से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्‍म हम आपके हैं कौन में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है. रेणुका शहाणे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हाल ही में अभिनेत्री सुचित्रा […]

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपनी एक्टिंग से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्‍म हम आपके हैं कौन में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है. रेणुका शहाणे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हाल ही में अभिनेत्री सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति ने सेक्‍स वर्कर्स और अपराधियों की तुलना की तो रेणुका ने उन्‍हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक के बाद एक ट्वीट कर उन्‍होंने इस तुलना के लिए सुचित्रा की जमकर क्‍लास लगाई.

https://twitter.com/suchitrak/status/1110264765081964545?ref_src=twsrc%5Etfw

सुचित्रा सेन ने ट्वीट कर लिखा था,’ अम्‍मा सही कहती हैं पैसा ही सबकुछ नहीं होता. यह तो सेक्‍स वर्कर्स और अपराधियों के पास भी होता है. पैसा महत्‍व नहीं रखता, महत्‍व चरित्र और सम्‍मान का होता है. आज मैं इस बात को समझ पाई हूं.’

उनके इस ट्वीट पर रेणुका शहाणे ने लिखा,’ आपकी अम्‍मा का सम्‍मान करते हुए कहना चाहूंगी क सेर्क्‍स वर्कर्स और अपराधियों की तुलना करना गलत है. कोई यहां अपनी मर्जी से नहीं आता. उन्‍हें इस दुनिया में धकेल दिया जाता है. कई बार सुनने को मिलता है कि नाबालिग का अपहरण कर उन्‍हें सेक्‍स वर्कर बनने पर मजबूर किया जाता है.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ सेर्क्‍स वर्कर्स के साथ मारपीट होती है, उनका रेप किया जाता है, उन्‍हें जबरन नशा दिया जाता है, उन्‍हें जवान रखने के लिए हार्मोनल इंजेक्‍शन दिये जाते है. इन सबके बावजूद उनकी कमाई का आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा दलाल और बिचौलिये खा जाते हैं. समाज इन्‍हें अपनाने से भागता है, लेकिन अपराधियों को संसद और उद्योग में एक बड़ा स्‍थान मिला हुआ है.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ सेक्‍स वर्कर्स जो बेचती हैं उनका अपना होता है लेकिन अपराधी तो दूसरों का छीनते हैं. कितनी ही बच्चियों को महज 7 साल की उम्र में जबरदस्‍मी इस काम में लगा दिया जाता है. आप सोचिये क्‍या वो उस उम्र में कुछ कह पाने लायक होती है? कई तो अपना की वजह से यहां पहुंच जाती है. वह जिसपर सबसे ज्‍यादा भरोसा करती है वहीं इस अंधेरी दुनिया में उसे छोड़ जाता है.’

हालांकि रेणुका शहाणे के इन ट्विट्स पर सह‍मति जताते हुए सुचित्रा ने कहा कि वो उनकी बातों से सहमत हैं लेकिन उनका ट्वीट किसी और संदर्भ में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें