19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बदलते ही अमिताभ को मिला गोवा के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का न्यौता

पणजी : सरकार बदलते ही देश में बहुत कुछ बदल जाता है, ऐसा कहना इसलिए प्रासंगिक है, क्योंकि इंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को आमंत्रित करेगा. उम्मीद है कि आईएफएफआई के आयोजन में नोडल एजेंसी के तौर पर, […]

पणजी : सरकार बदलते ही देश में बहुत कुछ बदल जाता है, ऐसा कहना इसलिए प्रासंगिक है, क्योंकि इंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को आमंत्रित करेगा.

उम्मीद है कि आईएफएफआई के आयोजन में नोडल एजेंसी के तौर पर, गोवा सरकार की ओर से 2004 में गठित ईएसजी के इस कदम से अभिनेता और आयोजकों के बीच संबंधों को गति मिलेगी.

अतीत में बच्चन और गोवा में स्थानांतरण के बाद से आईएफएफआई के बीच का संबंध विवादों भरा रहा है. इस तरह की घटनाएं भी हुईं कि नेहरु-गांधी परिवार और बच्चन के बीच कथित खिंचाव भरे संबंधों के कारण अंतिम मौके पर बिग बी को आमंत्रण नहीं मिला.

ईएसजी के उपाध्यक्ष दामोदर नायक ने कहा, हम महोत्सव के लिए अमिताभ बच्चन को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरु कर चुके हैं. हम सभी उनके प्रशंसक हैं. महोत्सव में हिस्सा लेने वह गोवा आते हैं तो निजी तौर पर मुझे बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि बच्चन की मौजूदगी कार्यक्रम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी, जिसका 2004 से गोवा में आयोजन हो रहा है.आईएफएफआई का नवंबर 20-30, 2014 तक आयोजन होगा। महोत्सव के लिए तैयारियां शुरु हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें