7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्‍य पंचोली के खिलाफ FIR दर्ज, नहीं दिये थे कार डीलर के बकाया पैसे

अभिनेता आदित्‍य पंचोली के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. उनपर एक कार डीलर से गाली-गलौज करने और जाने से मारने की धमकी देने का आरोप है. आदित्‍य पंचोली पर आरोप है कि उन्‍होंने पैसों को लेकर हुए एक विवाद में एक कार डीलर के साथ गाली-गलौज की और उसे जान […]

अभिनेता आदित्‍य पंचोली के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. उनपर एक कार डीलर से गाली-गलौज करने और जाने से मारने की धमकी देने का आरोप है. आदित्‍य पंचोली पर आरोप है कि उन्‍होंने पैसों को लेकर हुए एक विवाद में एक कार डीलर के साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी है. मोहसिन कादर राजपकर नामक एक कार मैकेनिक ने शिकायत दर्ज कराई है. मोहसिन ने अपनी शिकायत में बताया है कि मार्च 2017 में आदित्‍य पंचोली ने अपनी कार की सर्विसिंग के लिए घर बुलाया था.

मोहसिन ने‍ शिकायत में कहा है,’ उनकी गाड़ी बिल्‍कुल नहीं चल रही थी इसलिए जुहू के सर्विस सेंटर ले जाया गया. हालांकि इक्विपमेंट की कमी के कारण गाड़ी की सर्विसिंग नहीं हो पाई और लैंड क्रूजर को दिल्‍ली भेजना पड़ा.’

मोहसिन ने बताया कि फरवरी 2018 में गाड़ी वापस मुंबई लाई गई. इस सब में तकरीबन 2 लाख 80 हजार रुपये का खर्च आया था. रिपोर्ट के अनुसार, इन्‍हीं रुपयों को जब मैकेनिक ने मांगा तो एक्‍टर ने मैकेनिक को धमकी दी. स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकेनिक का कहना है कि पहले तो आदित्‍य ने सही समय पर पैसे देने की बात कही थी लेकिन घर लौटने के बाद जब उन्‍हें कॉल और मैसेज किये तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया.

आदित्‍य पंचोली का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी वे कई बार विवादों में पड़ चुके हैं.

झगड़े के बाद हुए थे गिरफ्तार

आदित्‍य पंचोली को साल 2015 में एक पब में झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्‍हें जमानत पर रिहा कर दिया था. दरअसल पब में गानों की वजह से विवाद हुआ था. खबरों के मुताबिक, पब में काफी देर से वेस्‍टर्न गाने बजाये जा रहे थे. आदित्य ने हिंदी फिल्‍म के गीमों को बजाने के लिए डीजे से कहा. डीजे के इस बात को न सुनने की वजह से आदित्‍य और उसके बीच जमकर कहासुनी हुई. उस दौरान मामले को शांत करने पहुंचे बाउंसर पर आदित्‍य पंचोली ने फोन से हमला कर दिया था.

कंगना लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू में आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने उनका शोषण किया और फिर उनको घर में बंद कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना जिस वक्त वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं उसी दौरान वे आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें