13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोक नाथ के समर्थन में उतरीं अशिता धवन, विंटा नंदा के आरोपों को बताया झूठा

आलोक नाथ ने न केवल बॉलीवुड में बल्कि टीवी इंडस्‍ट्री में एक जाना पहचाना नाम है. हाल ही में राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने उनपर रेप का आरोप लगाया है. इसे लेकर जहां इंडस्‍ट्री उन्‍हें बायकॉट कर रही है वहीं टीवी अभिनेत्री अशिता धवन ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया है. […]

आलोक नाथ ने न केवल बॉलीवुड में बल्कि टीवी इंडस्‍ट्री में एक जाना पहचाना नाम है. हाल ही में राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने उनपर रेप का आरोप लगाया है. इसे लेकर जहां इंडस्‍ट्री उन्‍हें बायकॉट कर रही है वहीं टीवी अभिनेत्री अशिता धवन ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा करार दिया है. उन्‍होंने आलोक नाथ एक अच्‍छा इंसान बताते हुए विंटा नंदा से सवाल किया कि उन्‍होंने इतने सालों बाद रेप की बात सामने क्‍यों लाई. अशिता टीवी शो ‘बिदाई’ में आलोक नाथ के साथ करीब 6 साल तक काम कर चुकी हैं.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अशिता ने बताया कि, मुझे लगता है कि यह सभी आरोप बकवास है. जैसा कहा जा रहा है कि यह सब 20 साल पहले हुआ तो फिर इसे अभी क्‍यों सामने लाया जा रहा है, पीडिता ने उसी समय कोई कदम क्‍यों नहीं उठाया?’

यहां भी पढें : #MeToo : आलोक नाथ की तबीयत बिगड़ी, महिला प्रोड्यूसर ने लगाया था रेप का आरोप

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने उनका पोस्‍ट पढ़ा जहां उन्‍होंने बताया कि कैसे आलोक जी की वजह से उन्‍हें अपना प्रोडक्‍शन हाउस बंद करना पड़ा. सच क्‍या है मुझे नहीं पता. मैंने इस बारे में कभी नहीं सुना. मैं विश्‍वास नहीं कर पा रही हूं कि इतने बड़े स्‍तर वाली महिला जो बोल्‍ड और कॉन्फिडेंट थी वह इतने लंबे समय तक चुपचाप क्‍यों रहीं ? उन्‍होंने उस वक्‍त स्‍टैंड क्‍यों नहीं लिया ? उस समय उन्‍होंने हिम्‍मत क्‍यों नहीं दिखाई. ऐसे मुद्दों को कोई सुलझाता है या कोई कोर्ट ले जाता है लेकिन उन्‍होंने इतने लंबे समय तक कुछ नहीं किया.’

यहां भी पढें : आलोक नाथ को CINTAA ने भेजा नोटिस, विंटा नंदा से माफी मांगते हुए सुशांत सिंह ने कही ये बात

उन्‍होंने बातचीत में आगे कहा,’ अगर सच में ऐसा हुआ है तो उन्‍हें अपनी इस लड़ाई को आखिर तक ले जानी चाहिए. ऐसा न हो कि वे सिर्फ 15-20 दिन, जब तब इस मामले में ट्रेंड जारी रहे सिर्फ तब तक इस मुद्दे से जुड़ी रहें. मुझे तो यह बात बिल्‍कुल समझ नहीं आ रही है. ऐसे लोगों की वजह से ही #MeToo के वास्‍तविक मामले साइडलाइन हो जाते हैं.’

यहां भी पढें : #MeToo मुहिम ने पकड़ा जोर, आलोक नाथ से लेकर वरुण तक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप

अशिता ने आगे कहा,’ मैंने कहीं पढ़ा कि विंटा नंदा आलो‍क जी के घर पर गई थीं. मेरा मानना है कि अगर आप किसी पर छेड़छाड़ या कोई गंभीर आरोप लगा रही हैं तो आप उस व्‍यक्ति से अकेले मिलना तो दूर बल्कि उसके नजदीक भी नहीं जाना चाहेंगे. उसे उसी जगह थप्‍पड़ मार देंगे या फिर सबके सामने उससे सवाल पूछेंगे.’

अशिता दत्‍ता एक ओर तो साथ देती दिखी लेकिन उन्‍होंने यह भी माना कि आलोक नाथ नशे में बिल्‍कुल बदल जाते हैं. उन्‍होंने कहा, आलोक नाथ जी के साथ मैंने कई सालों तक काम किया है लेकिन मुझे ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ. वे एंजल है लेकिन जब शराब पीते हैं तो उनका व्‍यवहा‍र बदल जाता है. वे काफी आक्रामक हो जाते हैं. मुझे याद है कि एक बार हम दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, वे नशे में थे, उन्‍होंने मुझे अपशब्‍द कहे थे और चिल्‍लाये थे.’ हालांकि अशिता ने बताया कि अगले दिन उन्‍होंने माफी मांग ली थी. उन्‍होंने इस बात को माना कि शराब पीने के बाद वेउ एग्रेसिव हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें