न्यूयॉर्क: सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हो गया है और उनका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है. सोनाली ने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी दी थी. सोनाली के इस ट्वीट के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं सोनाली सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने शुभचिंतकों के मैसेज का रिप्लाई दे रही हैं. अब उन्होंने अपनी तसवीरें और वीडियो शेयर किये हैं.
यहां भी पढ़ें : सोनाली बेद्रें की रिपोर्ट्स में खुलासा- कैंसर की वजह बनी ये लापरवाही
सोनाली ने अपने पसंदीदा लेखक Isabel Allende की एक लाइन से शुरुआत करते हुए लिखा- हम कितने सख्त हैं ये हमें तब तक नहीं पता चलता जब तक हमें उस ताकत को दिखाने का मौका नहीं मिलता.’
🤞🌞 #SwitchOnTheSunshine (1/2) pic.twitter.com/zz7SwJXlhz
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 10, 2018
उन्होंने आगे लिखा,’ त्रासदी के समय, युद्ध के समय, जरुरत के समय, लोग अद्भुत चीजें करते हैं. अस्तित्व और नवीकरण के लिए मानव क्षमता शानदार है.’
🤞🌞 #SwitchOnTheSunshine (2/2) pic.twitter.com/Lw6wum2xaf
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 10, 2018
बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फिल्म जगत के सदस्यों का उन्हें प्यार एवं सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा किया. अदाकारा ने लिखा , ‘हर दिन एक नई चुनौती तथा एक नई जीत के साथ आता है और इसलिए मैं हर दिन की चुनौती से हर दिन निपट रही हूं. एक चीज जिसे में लगातार कायम रखने की कोशिश कर रही हूं , वह है साकारात्मक दृष्टिकोण.’ उन्होंने लिखा , वास्तव में इससे निपटने का यह मेरा तरीका है.’