मेलबर्न: बॉलीवुड में चार दशक की शानदार उपलब्धियों के बावजूद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले चिंता होती है.मेलबर्न के तीसरे भारतीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफएम) में भाग लेने पहुंचे बच्चन ने बताया कि ‘‘हम हमेशा अपने काम के बारे में चिंतित रहते हैं.
यह एक परीक्षा की तरह है और हम यह जानने के लिए व्याकुल रहते हैं कि हमने जो काम किया ,वह दर्शकों को कैसा लगा 71 वर्षीय बच्चन को लगता है कि नब्बे के दशक में सिनेमा से दूरी बनाना बहुत बडी भूल थी.
फिल्म भूतनाथ की सफलता के बाद बच्चन फिर से व्यस्त हो गये हैं. उनकी तीन फिल्में आने वाली है और वे कई टीवी शो भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा ‘‘ मैं आर बाल्की, सुजीत सिरकर और विधु विनोद चोपडा के साथ काम कर रहा हूं. मझे अगस्त से ‘कौन बनेगा करोडपति’ करना है. बच्चन को कल रात विक्टोरियन सरकार की ओर से तीसरे आईएफएफएम कार्यक्रम में ‘द् इंटरनेशनल स्क्रीन आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.