मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह सलमान खान अभिनीत ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सूरज बडजात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे. संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ के बाद सोनम दूसरी बार सलमान के साथ काम करती नजर आएंगी.
सोनम ने कहा, ‘‘मैं नर्वस नहीं हूं, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं सलमान के साथ काम करना चाहती हूं. फिल्म में मेरी भूमिका बहुत अच्छी है. यह मेरे करियर का सबसे आसान फैसला था. मैं सूरज बडजात्या के साथ काम करना चाहती थी, मैंने उनकी फिल्में कई बार देखी हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी ने जो ड्रेस पहनी थी मैं हमेशा उसे पहनना चाहती थी. यह बहुत सुन्दर रोमांटिक फिल्म है.’’ फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु होगी और इसके अगले साल दीवाली पर रिलीज होने की संभावना है.