24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elvish Yadav-अविनाश सचदेव के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, मनीषा रानी के खिलाफ अभिषेक को भड़काती दिखी जिया शंकर

बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में, जिया शंकर अभिषेक से कहती है कि उन्होंने कभी भी मनीषा रानी के सामने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं की क्योंकि वह उनकी सारी बातचीत में तेल डालती रहती है और फिर झगड़े का कारण बनती है.

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने ग्रैंड फिनाले से बस दो हफ्ते दूर है. शो में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. सनसनीखेज खुलासे और प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस देखी गईं, जिन्होंने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा. 49वें एपिसोड में साप्ताहिक राशन टास्क भी हुआ, जहां कैप्टन अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच बहस हो गई. इसके अलावा राशन कम आने की वजह से एल्विश यादव भी नाराज हो गये और उन्हें अविनाश सचदेव संग जमकर बहस करते देखा गया.

एल्विश और अविनाश में हुई लड़ाई

बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि घरवालें रूम में बैठे रहते हैं, जिसके बाद एल्विश यादव कहते हैं कि अविनाश की वजह से हमारा राशन चला गया और हमे बेसिक खाना पड़ रहा है, न तो हमारे पास अंडे बचे हैं, न ही हमारे पास ब्रेड और बटर है. जिसके बाद दोनों अविनाश को माफी मांगने के लिए कहते हैं, लेकिन वह मना कर देते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है और अवि यूट्यूबर को औकाद में रहने के लिए कहते हैं, इसपर एल्विश अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि ये बात अगर आपने बाहर कही होती तो, इतने आराम से जवाब नहीं देता. बाद आगे बढ़ती चली जाती है और एल्विश कुछ अपशब्द का भी इस्तमाल करते हैं. हालांकि बाद में अभिषेक उन्हें ये करने के लिए समझाते भी है.


जद हदीद को लेकर जिया ने कही ये बात

बिग बॉस ओटीटी 2 के एपिसोड में, हम एक टास्क के दौरान अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच एक बड़ी बहस देखते हैं. हालांकि, एपिसोड के अंत में, जिया शंकर और अभिषेक मल्हान अपने बेडरूम के सोफे पर एक साथ बैठते हैं और बात करते हैं. जिया अभिषेक से जद हदीद के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछती है और अभिषेक कहते हैं, ”ज्यादा कुछ नहीं लेकिन हम आम तौर पर आपके बारे में बात कर रहे थे कि हमें पता होना चाहिए कि कुछ लोग आपके साथ क्यों हैं. जिया ने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह घर से बाहर जाने के बाद शो देखेंगे और उम्मीद है कि कोई उनके लिए शो का अनुवाद करेगा. तभी उसे समझ आएगा कि मैंने उनके बारे में कभी कोई गलत बात नहीं कही.”

मनीषा रानी को लेकर जिया शंकर ने अभिषेक से कही ये बात

अभिषेक ने आगे कहा, ‘देखें तो मेरे मन में भी कुछ विचार हैं कि जाहिर तौर पर मुझे किसी पर भरोसा करने में समय लगता है. नहीं, मैं आपके बारे में बात नहीं कर रहा हूं. देखिये, मैं मनीषा से भी यही कह रहा था कि जब खेल की बात आएगी तो मैं किसी भी दिन जिया, मनीषा और एल्विश को चुनूंगा. जैसी चीज़ें, उसने मेरे लिए किया है, लेकिन जब आपको व्यक्तिगत रूप से जानने की बात आती है, तो मुझे यकीन नहीं होता कि मैं आपको इतना बेहतर जानता हूं या नहीं.”

https://twitter.com/ManishaRani08/status/1687722820996915200
अभिषेक को अच्छे से जानना चाहती हैं जिया शंकर

जिया बीच में बोलती है और कहती है, “अभिषेक मुझे बहुत दुख होगा, अगर तुम कहोगे कि इतने समय के बाद भी तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है. नहीं, आप ना कह सकते हैं क्योंकि मैं भी आपको व्यक्तिगत रूप से इतनी अच्छी तरह से नहीं जानती क्योंकि हमने कभी एक साथ बैठकर एक-दूसरे के बारे में व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की है. शुरू में भी जब मनीषा आकर बैठती थी तो मैं कुछ बातें कहती थी, जो बाद में मनीषा लड़ाई में कहती थी कि जिया ने ये किया, वो किया. तो होता यह है कि लड़ाई में वह और अधिक तेल डालने की कोशिश कर रही होती है, तो उसके बाद से मैंने तुम्हारे पास बैठना बंद कर दिया है. और अगर आसपास मनीषा है तो मैं उस वक्त बात नहीं करूंगी. ऐसा नहीं है कि मैंने इस बारे में मनीषा से बात नहीं की है लेकिन अब वह मुझे जानने की कोशिश कर रही है.”


Also Read: अभिषेक मल्हान ने मनीषा रानी को दी जूता पॉलिश करने की सजा, एल्विश यादव हुए नाराज, Bigg Boss OTT 2 के हाइलाइट्स
मनीषा ने एल्विश को कही ये बात

इस बीच, बैकग्राउंड में मनीषा जिया और अभिषेक की बातें सुनती और बातचीत पर हंसती नजर आती है. बाद में, मनीषा गार्डन एरिया में एल्विश सचदेव से इस बारे में बात करती है. वह एल्विश से कहती है, ”मैं जिया और अभिषेक की बातें चालाकी से सुन रही थी और जिया ने उनसे कहा कि वह मेरे सामने बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं किसी भी लड़ाई में तेल डालने की कोशिश करती हूं. तो ऐसा लगता है कि जिया को सिर्फ अभिषेक में दिलचस्पी है, लेकिन अभिषेक की वजह से उन्हें हमारे साथ बैठना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें