23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 में भाग लेंगे स्प्लिट्सविला X5 के विनर्स, बोले- बुला लो हमने 10 लाख रुपये…

Bigg Boss 18: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो बिग बॉस 18 के बारे में फैंस छोटी से छोटी अपडेट जानना चाहते हैं. अब स्प्लिट्सविला X5 के विजेता जशवंत बोपन्ना, आकृति नेगी के शो में भाग लेने पर बात की है.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का हर कोई इंतजार कर रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन कई स्टार्स के नाम कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आते है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. बीते दिनों खबरें आई कि शोएब इब्राहिम फर्स्ट कंटेस्टेंट हैं, हालांकि एक्टर ने इसे महज अफवाह बताया. अब दो और शख्स का नाम सामने आ रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला X5 के विनर आकृति नेगी और जशवंत बोपन्ना हैं. कपल रियालिटी शो जीतने के बाद इन-दिनों सातवें आसमान पर है. क्या ये जोड़ी बिग बॉस 18 में हिस्सा लेंगे. इसपर उन्होंने बात की है.

क्या बिग बॉस 18 में भाग लेंगे जशवंत बोपन्ना, आकृति नेगी

टाइम्स नाउ डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में, आकृति नेगी और जशवंत बोपन्ना से बिग बॉस 18 के घर में एंटर करने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया. जिसपर बोपन्ना ने कहा, “अगर वे हमें बुलाएंगे तो हम जरूर जाएंगे… बुला लो यार. हमने 10 लाख रुपये खो दिए हैं, इसलिए कवर अप भी करना पड़ेगा ना.” आकृति ने आगे कहा, “मैं चाहती थी कि जीती हुई रकम मेरे पिता के हाथ में आ जाए. मैं इसका इंतजार कर रही थी, लेकिन कशिश ने इसे हमसे छीन लिया.

स्प्लिट्सविला 15 का ग्रैंड फिनाले पर क्या हुआ

स्प्लिट्सविला 15 के ग्रैंड फिनाले को सनी लियोनी और तनुज विरवानी ने होस्ट किया. जसवन्त और आकृति ने हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव को कड़ी टक्कर दी, जो उपविजेता रहे. विजेता जोड़ी 5 लाख रुपये अपने साथ ले गई. लास्ट टास्क होने से पहले, उर्फी जावेद ने जोड़ी को सब कुछ दांव पर लगाने और विजेता खिताब के लिए दौड़ लगाने या अपने साथी के खेल को खराब करके 10 लाख रुपये घर ले जाने का ऑप्शन दिया.

कौन ले गया 10 लाख रुपये

जशवंत-आकृति, हर्ष-रुशाली ने विजेता खिताब की दौड़ का चयन किया, जबकि कशिश कपूर ने अपने साथी दिग्विजय सिंह राठी को धोखा देने का फैसला किया. वह 10 लाख रुपए की रकम घर ले गई. उनके इस धोखे ने सनी लियोनी को काफी इमोशनल कर दिया था.

Also Read- Bigg Boss 18: क्या ये 2 कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 में मारेंगे धमाकेदार एंट्री, सलमान खान संग मचाएंगे धमाल

Also Read- क्या Bigg Boss 18 में भाग लेंगे रणवीर शौरी, बिग बॉस ओटीटी 3 फाइनलिस्ट बोले- रियलिटी टीवी को अपनाना…

Also Read- Bigg Boss 16 से बाहर होने के बाद भी सुंबुल तौकीर ने की तगड़ी कमाई, 18 हफ्तों में एक्ट्रेस ने बनाए कितने पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें