13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 Grand Premiere Updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया

बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर ने एंट्री की. सलमान खान ने अनोखे ट्विस्ट के साथ सीजन शुरू किया.

Bigg Boss 18 Grand Premiere Updates: सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 18 के साथ एक बार फिर लौट आए हैं. नए सीजन में दिलचस्प कंटेस्टेंट्स और अनोखे थीम के साथ, शो अगले तीन महीनों के लिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम आपके लिए बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर की लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं.

9:08 – बिग बॉस ने सलमान खान का स्वागत किया

बिग बॉस ने ग्रैंड प्रीमियर शुरू करने से पहले होस्ट सलमान खान का स्वागत किया और घर का सुंदर टूर दिया.

Bigg Boss 18 7
Bigg boss 18 grand premiere updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया 4

9:18 – पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे की एंट्री

सलमान खान ने टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे का स्वागत किया, जो बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट हैं. चाहत ने अपने को-स्टार्स अविनाश मिश्रा और अरिजीत तनेजा के साथ हुए झगड़े के बारे में खुलासा किया. सलमान ने उन्हें उनके आध्यात्मिक गुरु डॉ. अनिरुद्धाचार्य से भी बातचीत करवाई.

9:31 – दूसरे और तीसरे कंटेस्टेंट: अविनाश मिश्रा और शहजादा धामी

अविनाश मिश्रा और शहजादा धामी बिग बॉस 18 के दूसरे और तीसरे कंटेस्टेंट बने. शहजादा ने अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से प्रोड्यूसर राजन शाही द्वारा निकाले जाने पर खुलकर बात की. सलमान ने हल्के फुल्के अंदाज में शहजादा से विनम्र होने की सलाह दी. शहजादा ने शो के सेट पर अपने कठिन अनुभवों और प्रोड्यूसर द्वारा हुए अपमान को याद किया. वहीं, अविनाश मिश्रा ने प्रोडक्शन हाउस का बचाव किया क्योंकि वह भी उनके साथ काम कर चुके हैं. चाहत की एंट्री अविनाश और शहजादा को दिखाई गई, और बिग बॉस ने चाहत को जेल में भेज दिया. अविनाश ने चाहत पर तंज कसते हुए कहा कि कैसे उन्होंने शो के सेट पर मुश्किल माहौल बनाया था.

9:50 – चौथी कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर की एंट्री

सलमान खान ने सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस 18 की चौथी कंटेस्टेंट के रूप में मंच पर बुलाया.

0:05 PM IST – तजिंदर सिंह बग्गा की एंट्री

बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में तजिंदर सिंह बग्गा इस सीजन के अगले कंटेस्टेंट बने. तजिंदर ने मजाक में कहा कि वो चाहते हैं कि बिग बॉस का सेट गोवा में हो. जब अनिरुद्धाचार्य ने उनसे पूछा कि वो शो में क्यों आना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो इस बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं.

Bigg Boss 18 9
Bigg boss 18 grand premiere updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया 5

10:15 PM IST – श्रुतिका अर्जुन की एंट्री

श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 की छठी कंटेस्टेंट बनीं. वो तमिल और मलयालम फिल्मों की एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने तमिल कुकिंग शो ‘कुकु विद कोमाली’ जीता है. उन्होंने सलमान खान से कहा कि उन्होंने 4 फिल्में की हैं, लेकिन वो सभी फ्लॉप रहीं.

10:25 PM IST – नायरा एम बनर्जी और चम दारंग की एंट्री

नायरा एम बनर्जी ने सातवीं कंटेस्टेंट के रूप में धमाकेदार एंट्री की. उनके बाद एक्ट्रेस चम दारंग आईं, जिन्होंने बताया कि बिग बॉस में आने का सपना उन्होंने हमेशा देखा था. चम ने कहा कि वो अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने आई हैं.

10:32 PM – राजत दलाल की एंट्री

राजत दलाल, जो एक विवादास्पद स्पोर्ट्सपर्सन हैं, बिग बॉस 18 के अगले कंटेस्टेंट बने. उन्होंने कहा कि वो इस रियलिटी शो के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

Bigg Boss 18 8
Bigg boss 18 grand premiere updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया 6

10:34 PM – करणवीर मेहरा की एंट्री

करणवीर मेहरा, जो हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर बने हैं, बिग बॉस 18 में शामिल हुए. उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी दो असफल शादियों पर खुलकर बात की.

Also read:Bigg Boss 18 में सलमान खान की कमाई टाइगर फ्रेंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा

Also read:Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…

Also read:Bigg Boss 18: कौन है शहजादा धामी, ये रिश्ता क्या कहलाता है में से रातों-रात किया गया था बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें