24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: भूमि पेडनेकर की बधाई दो को स्टार क्या बनेगी इस सीजन का हिस्सा, गंगूबाई में भी कर चुकी है काम

चूम दारंग , जो बधाई दो और गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से मशहूर हुई हैं, को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

चूम दरांग की एंट्री का सस्पेंस

Bigg Boss 18: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का प्रीमियर करीब आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. इस साल का थीम ‘पास्ट , प्रेजेंट और फ्यूचर ‘ है, और शो में टाइम का तांडव देखने को मिलेगा. जहां सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि इस साल के प्रतियोगी कौन होंगे, वहीं एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. गंगूबाई काठियावाड़ी और बधाई दो से मशहूर हुई एक्ट्रेस चूम दारंग को शो के लिए अप्रोच किया गया है और खबरों के मुताबिक, वो फाइनल टॉक्स में हैं.

बिग बॉस तक की अपडेट 

बिग बॉस तक के अनुसार, चूम दरांग को इस साल के बिग बॉस में भाग लेने के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि, न तो एक्ट्रेस और न ही मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. फिर भी, अगर ये खबर सच होती है, तो दर्शकों को चूम को शो में देखने का मोका मिलेगा. इस बार शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे, और इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री नहीं होगी.

Bigg Boss 18
Chum darang

चूम दारंग का बॉलीवुड सफर

जो लोग चूम दारंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वो भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ बधाई दो में नजर आई थीं, उनकी इस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम किया था, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.

अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत एक्ट्रेस 

चूम दारंग बॉलीवुड की उन टॉप और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अरुणाचल प्रदेश से आती हैं. उन्होंने मिस टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 का ताज भी अपने नाम किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने नार्थ ईस्ट दिवा 2014, मिस हिमालय 2015, मिस अर्थ इंडिया 2016, और मिस एशिया वर्ल्ड 2017 जैसे नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया है.

सलमन खान का नया प्रोमो 

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसमें सलमान खान एक विशाल टिक-टॉक करती घड़ी के साथ नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट और ब्लैक सूट पहन रखा था और प्रोमो में उन्होंने सीजन के थीम ‘टाइम का तांडव’ को समझाया. प्रोमो के अंत में उन्होंने बताया कि अब बिग बास की नजर न केवल प्रेजेंट पर बल्कि पास्ट और फ्यूचर  पर भी रहेगी. प्रोमो में घड़ियां, मास्क और कैमरे भी दिखाई दे रहे हैं, जो शो के रोमांच को और बढ़ा देते हैं.

Also read:Bigg boss 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी टीवी की ये नागिन, ग्लैमरस फोटोज से इंटरनेट का बढ़ा देती है पारा

Also read:Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दया भाभी बिग बॉस 18 में आएंगी नजर, मिला इतने करोड़ का ऑफर

Also read:Bigg Boss 18 में धमाल मचा सकते हैं ये स्टार्स, इस दिन से शुरू होगा एंटरटेनमेंट का डेली डोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें