19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को दी धमकी! बोलीं- मैं घर छोड़ कर चली जाऊंगी…

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, समर्थ जुरेल से अभिषेक कुमार के पर्सनालिटी के बारे में बात करते नजर आए और कहा कि वो सबकी बातों में आ रहे हैं. जिसके बाद समर्थ ने अभिषेक को अपनी बातचीत का खुलासा किया.

Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर दिन फैंस को कुछ नया देखने को मिल रहा है. नावेद सोले के बाद हाल ही में जिग्ना वोरा घर से बेघर हुई थी. बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ गई. विक्की और अंकिता के बीच लड़ाई ने सबका ध्यान खींचा. इतने लविंग कपल को टीवी पर एक-दूसरे से इतने गंदे तरीके से लड़ता देख फैंस चौंक गए. ड्रामा में मोड़ तब आया जब अंकिता और विक्की की मां को आमंत्रित किया गया था. विक्की की मां ने घर में अपने बेटे के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए अपनी बहू की आलोचना की, जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने शो में विक्की पर चप्पल फेंकी थी. वहीं, अंकिता की मां ने दोनों को एक साथ प्यार से रहने के लिए कहा. अब लेटेस्ट एपिसोड में विक्की से अंकिता कहती है कि, मैं घर छोड़ कर चली जाउंगी. चलिए आपको बताते है पूरी बात.

बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, समर्थ जुरेल से अभिषेक कुमार के पर्सनालिटी के बारे में बात करते नजर आए और कहा कि वो सबकी बातों में आ रहे हैं. जिसके बाद समर्थ ने अभिषेक को अपनी बातचीत का खुलासा किया. उसके बाद अभिषेक ने विक्की को कन्फर्ट किया. तीनों गलतफहमी में फंस गए थे. इसी को लेकर अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की को गेम में पूरी तरह शामिल ना होने के बारे में समझाया. अंकिता, विक्की से कहती है, “मुझे पता है कि तुम क्या फील कर रहे हो. तुम किसी को कुछ भी जवाब नहीं दोगे. चिंटू, पिंटू, टिंटू, उन्हें अपने से दूर रखो.” विक्की उसकी बातों में सहमति जताता है औऱ कहता है कि वो समझ रहा है. अंकिता कहती है, “आप इस वीक किसी को कोई सफाई नहीं देंगे. आप इस हफ्ते किसी से बात नहीं करेंगे. आप उन लोगों के साथ बैठे जिन्हें आप पसंद करते हैं, एजॉय लें और खेल के बारे में ज्यादा टेंशन ना लें.”

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को समझाया

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन से कहती है, “अगर कोई आपसे बात नहीं करना चाहता है तो उनसे बात न करें. मैं हूं आपके लिए हूं और जो लोग आपके साथ बैठना चाहते हैं वे आपके साथ बैठेंगे. ये लोग कौन हैं? वे किस बारे में बात कर रहे हैं? वे खेल के बारे में कुछ नहीं पता. कोई बात नहीं, चीजें होती रहती हैं। जब तुम समर से बात कर रहे थे तो मैंने तुम्हें चेतावनी भी दी थी. याद है मैंने तुमसे कहा था कि उसके साथ ऐसा मत करो, वह तुम्हारी पीठ में छुरा घोंप देगा और ऐसा ही हुआ.” साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि, जिस तरह से समर्थ जुरेल तुमसे बात करता है विक्की, मुझे यह पसंद नहीं आ रहा है.

Also Read: Bigg Boss 17: क्या अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? प्रेग्नेंसी टेस्ट का आया रिजल्ट

अंकिता ने दी विक्की को वॉर्निंग

अंकिता आगे विक्की से बात करते हुए कहती है, “जिस ने तेरी ये बेज्जती की है, किसी चीज के लिए नहीं. यह एक खेल है, मैं समझती हूं लेकिन मेरे घर ये लोग नहीं आएंगे विक्की. और अगर तू इनको लेके आया ना तो मैं घर छोड़ के चली जाउंगी.” वहीं, हाल ही में अंकिता और नील भट्ट की जबरदस्त लड़ाई हुई. अंकिता, नील से कहती है, “मुझे लग रहा है कि आप सिर्फ एक सेफ गेम खेल रहे हैं, क्योंकि आप फेक हो ना. आपका गेम फट्टू है.” नील ने जवाब देते हुए कहा, “मुझसे ऐसी बात मत करो, क्योंकि सबको पता है कि आप कितने फेक हैं, इसलिए मैं आपकी एक्टिंग कर रहा हूं. मैं तुम्हें पोक करता रहूंगा और मुझे जब नॉमिनेट करना होगा करुंगा.

कौन है इस हफ्ते डेंजर जोन में

द खबरी की रिपोर्ट की मानें तो इस हफ्ते नाम रिंकू धवण, विक्की जैन, खानजादी, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग और अरुण शेट्टी डेंजर जोन में हैं. बता दें कि जिग्ना वोरा का सफर बिग बॉस 17 से खत्म हो चुका है. जिग्ना एक पूर्व भारतीय पत्रकार हैं, जिन्हें ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में झूठा आरोप लगने के कारण कठिन समय का सामना करना पड़ा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और वह सलाखों के पीछे थी. हाल ही में, उन्हें एक बार फिर प्रसिद्धि मिली क्योंकि उनकी कहानी बताने वाली स्कूप नाम की एक वेब सीरीज नेटफ्लिक्स में आई. इसके बाद जिग्ना ने बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें