19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : कौन हैं राहुल वैद्य? इस पॉपुलर टीवी एक्‍ट्रेस को कर रहे हैं डेट, जानें

Bigg Boss 14 Who is rahul vaidya salman khan show contestant dating this popular tv actress know about personal life carrier bud : रिएलिटी सिगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज 3 अक्टूबर को शो का प्रीमियर है. टेलीविजन पर सप्ताह के दिनों में 10.30 बजे और शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.

Bigg Boss 14 Rahul Vaidya : रिएलिटी सिगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन सुर्खियां बटोरने वाले सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के घर में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज 3 अक्टूबर को शो का प्रीमियर है. टेलीविजन पर सप्ताह के दिनों में 10.30 बजे और शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा. राहुल वैद्य ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीज़न में भाग लिया और अपनी सुरीली आवाज़ और मनमोहक अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया था. क्या वह बिग बॉस 14 में दिल जीत पाएंगे? यह तो आनेवाले दिनों में पता चल पाएगा. उससे पहले राहुल वैद्य के बारे में जानें ये खास बातें…

कौन हैं राहुल वैद्य?

इंडियन आइडल के पहले सीजन में राहुल वैद्य दूसरे रनर अप रहे थे. इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है. उन्‍होंने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की रेस 2 के गाने ‘बे इंतहा’ सॉन्‍ग गाया था.

दिशा को डेट कर रहे हैं डेट

33 वर्षीय राहुल वैद्य ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कंफर्म किया था कि वह टीवी एक्‍ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं. बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में राहुल ने कहा था,’मैंने दो साल पहले कॉमन फ्रेंड के जरिए दिशा से मुलाकात हुई थी. हमने साथ में हैंगआउट किया और अक्सर साथ बाहर घूमते थे. यह कहना समय से पहले होगा कि हम प्यार में हैं, लेकिन हां, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझने की कोशिश कर रहे हैं. दिशा सिंपल लड़की है. मुझे उसके सारे गुण पसंद हैं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्‍या होनेवाला है.’

इसे सफलता मानते हैं राहुल वैद्य

प्रभात खबर से खास बातचीत में राहुल वैद्य ने बताया था कि वह किसे सफलता मानते हैं. उन्‍होंने कहा था,’ आप जो कर रहे हैं आपको उसमें खुशी मिलनी चाहिए. बहुत सारे लोग हैं जो सक्सेसफुल हैं लेकिन खुश नहीं हैं.यही वजह है कि मैं ज़्यादा सक्सेस के पीछे भागता नहीं हूं. बस जो मिल रहा है उसको एन्जॉय करता हूं. इंडियन आइडल से अब तक 15 साल हो गए पता ही नहीं चला कि ये समय कैसे बीत गए.मुझमें अभी भी वही जोश है।जो 15 साल पहले था. बड़े मजे से काम करता हूं.’

कौन हैं दिशा परमार

दिशा परमार टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. वह सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. उन्‍होंने इस शो में पखुंड़ी नामक लीड रोल प्‍ले किया था. दिशा परमार ने कहा था कि राहुल एक सच्‍चे दोस्त हैं. वह बिग बॉस 9 में एक गेस्ट के तौर पर नजर आए थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें