10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 : मास्‍टरमाइंड विकास गुप्‍ता को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्‍ता, अर्शी खान हैं वजह

bigg boss 14 weekend ka vaar spoiler alert vikas gupta evicted for physical violence against arshi khan upcoming episode salman khan bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. आज राहुल वैद्य की घर में इंट्री होगी. लेकिन इससे पहले उन्‍हें सलमान खान के तीखे सवालों के जवाब देने पड़ेगे. लेकिन बीबी हाउस से एक और चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है कि विकास गुप्‍ता शो से बाहर हो जाएंगे. पिछले हफ्ते ही उन्‍होंने शो में चैलेंजर के रूप में इंट्री की थी.

Bigg Boss 14 : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. आज राहुल वैद्य की घर में इंट्री होगी. लेकिन इससे पहले उन्‍हें सलमान खान के तीखे सवालों के जवाब देने पड़ेगे. लेकिन बीबी हाउस से एक और चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है कि विकास गुप्‍ता शो से बाहर हो जाएंगे. पिछले हफ्ते ही उन्‍होंने शो में चैलेंजर के रूप में इंट्री की थी. सलमान ने बीते एपिसोड में ही बताया था कि इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद है और कोई घर से बाहर नहीं हो रहा है. जानें फिर कैसे मास्‍टरमाइंड विकास गुप्‍ता बाहर हो गए.

पिछले कई दिनों से अर्शी खान और विकास गुप्‍ता के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिलेगी. कुछ दिन पहले ही विकास गुप्‍ता ने अर्शी खान की तुलना शिल्‍पा शिंदे से कर दी थी. वह कहते दिखे थे,’ ये शिल्‍पा शिंदे बन रही है अब. 7 शोज छोड़े शिल्‍पा ने, फिर मेरी रेपुटिशन बना दी कि मैं काम छुड़ाता हूं.’

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, एक बहस के बाद विकास गुप्‍ता ने अर्शी खान को स्‍वीमिंग पूल में धकेल दिया. अर्शी ने इस बात को लेकर एक बड़ा मुद्दा बना दिया और बिग बॉस कहा कि वह कोई कड़ा कदम उठाए. जिसके बाद बिग बॉस ने बड़ा फैसला लेते हुए विकास गुप्‍ता को घर से बेघर कर दिया. बता दें कि जब से अर्शी खान ने घर में इंट्री ली है वह विकास गुप्‍ता को लगातार टारगेट कर रही थीं.

वीकेंड का वार एपिसोड में आपने देखा कि, सीजन 11 में नजर आ चुकीं अर्शी खान से सलमान खान बात करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्शी खान, सलमान से कहती हैं कि आपकी वजह से मुझे एक बार फिर से जिल्लत के लड्डू खाने पड़ रहे हैं. मैं घर से सोच कर आई थी कि इस बार मैं किसी को कुछ गलत नहीं बोलूंगी. अर्शी खान की ये बात सुनकर सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

Also Read: PHOTO : प्रियंका चोपड़ा कॉकटेल ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इस आउटफिट की कीमत जानकर हैरान र‍ह जाएंगे आप

अर्शी खान की बात सुनकर सलमान खान कहते हैं, तुम्हारा हो गया… मैंने आपसे ऐसी कौन सी बात कह दी है जिसका आपको इतना बुरा लग रहा है. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी डर गईं. जिसके बाद अर्शी खान ने बात संभालने की कोशिश की. अर्शी खान ने कहा कि सलमान मैं आपसे मजाक कर रही थी.

Posted by : Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel