8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : एक बार फिर सलमान से उलझ गईं रुबीना, पूछ बैठीं उटपटांग सवाल

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 14 episode, Bigg Boss 14 latest episode : आज बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार का प्रसारण होने जा रहा है. शो में तीन न्यू कमर्स की इंट्री हो चुकी है. शारदुल पंडित, कविता कौशिक और नैना सिंह की इंट्री के बाद शो का समीकरण बदल चुका है. आज के एपिसोड में सलमान सबकी क्लास लेने वाले हैं. खासकर राहुल वैद्य की जिन्होंने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के मुद्दे पर नॉमिनेट करने को लेकर राहुल सलमान से डांट सुनने वाले हैं. कुछ समय पहले ही 'बिग बॉस 14' का एक नया प्रोमो शेयर जारी किया है जिसमें सलमान खान रुबीना दिलाइक पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. वहीं रुबीना दिलाइक बिना किसी से डरे अपनी बात सलमान खान के सामने रख रही हैं. रुबीना दिलाइक की ये बेबाकी उनपर ही भारी पड़ने वाली है क्योंकि आज सलमान खान टीवी की इस अदाकारा की बोलती बंद करने वाले हैं.

आज बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार का प्रसारण होने जा रहा है. शो में तीन न्यू कमर्स की इंट्री हो चुकी है. शारदुल पंडित, कविता कौशिक और नैना सिंह की इंट्री के बाद शो का समीकरण बदल चुका है. आज के एपिसोड में सलमान सबकी क्लास लेने वाले हैं. खासकर राहुल वैद्य की जिन्होंने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के मुद्दे पर नॉमिनेट करने को लेकर राहुल सलमान से डांट सुनने वाले हैं. कुछ समय पहले ही ‘बिग बॉस 14’ का एक नया प्रोमो शेयर जारी किया है जिसमें सलमान खान रुबीना दिलाइक पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. वहीं रुबीना दिलाइक बिना किसी से डरे अपनी बात सलमान खान के सामने रख रही हैं. रुबीना दिलाइक की ये बेबाकी उनपर ही भारी पड़ने वाली है क्योंकि आज सलमान खान टीवी की इस अदाकारा की बोलती बंद करने वाले हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कुछ दिनों पहले बिग बॉस के खिलाफ बोल गईं थी रुबीना, भड़क गए थे सलमान

कुछ दिनों पहले वीकेंड का वार के एपिसोड में रुबीना बिग बॉस के खिलाफ ही बोल गईं थीं. दरअसल वीकेंड के वार में बिग बॉस रुबीना दिलाइक और बाकी सदस्यों को एक टास्क दिया था. इस टास्क में घर के सदस्यों को ये बताना था कि रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली में से किसके दिमाग में कचरा ज्यादा भरा हुआ है. प्रोमो में रुबीना दिलाइक इस टास्क को करने से मना कर दिया था. रुबीना दिलाइक कहती नजर आ रही हैं कि मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं. जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा भड़क गया.

Also Read: Laxmii का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय और कियारा की जोड़ी लग रही है लाजवाब

जीता था ‘मिस शिमला’ का टाइटल

रुबीना दिलाइक ने हमेशा हमेशा अपनी खूबसूरती और दमदार पर्सनैलिटी से लोगों को दिल जीता है. साल 2006 में उन्‍होंने मिस शिमला का टाइटल जीता था, इसके बाद उन्‍होंने 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट जीता था. रुबीना आईएएस बनना चाहती थीं और उन्‍होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन उसी दौरान उनका सिलेक्शन सीरियल ‘छोटी बहू’ शो के लिए हो गया. उनकी मासूमियत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया. वह टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बन गईं.

मोस्ट फिट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

रुबीना दिलाइक साल 2016 में ईस्टर्न आई द्वारा बनाई गई 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन लिस्ट में रुबीना 11वें नंबर पर थीं. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. शेप में बने रहने के लिए वह बेली डांसिंग करती हैं. 2017 में उन्हें मोस्ट फिट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Also Read: Kangana Ranaut Dance Video: कंगना और रंगोली ने लगाया तेजस के डायरेक्टर के साथ शराबी आंखें पर ठुमका, यहां देखें Viral Video

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel