Bhojpuri: गुलाबी साड़ी में छाईं आस्था सिंह, नया गाना ‘दुल्हा बनाईब’ रील से मचा धमाल, फैंस कर रहे तारीफों की बारिश

Bhojpuri: आस्था सिंह का नया रील वीडियो ‘दुल्हा बनाईब’ तेजी से वायरल हो रहा है. गुलाबी साड़ी में एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे. गाने की पूरी डिटेल जानें.
Astha Singh Video: भोजपुरी फिल्मों की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेस आस्था सिंह एक बार फिर अपने नए गाने और रील वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. अपनी खूबसूरती, कातिल अदाओं और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर आस्था अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए गानों पर रील्स शेयर कर फैंस का दिल जीतती रहती हैं.
इस बीच उनका नया रील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘दुल्हा बनाईब’ पर कमाल का एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. ऐसे में आइए आपको इस रील वीडियो की डिटेल और खासियत बताते हैं.
यहां देखें रील वीडियो-
आस्था सिंह की अदाएं देख फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो में गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी पहने आस्था की अदाएं देख फैंस लगातार हार्ट और फायर इमोजी के साथ तारीफों की बौछार कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए आस्था ने मजेदार कैप्शन लिखा, “इस वीडियो का वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है.”
ऑरिजिनल वीडियो की पूरी टीम
गाने ‘दुल्हा बनाईब’ के ऑरिजिनल वीडियो में आस्था के साथ भोजपुरी सिंगर-एक्टर अंकुश राजा नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है और यही वजह है कि सॉन्ग इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को शिल्पी राज और अंकुश राजा ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल भागीरथ पाठक ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक विराज जी ने दिया है.
म्यूजिक डायरेक्शन नयन मौर्या का है और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल व सनी सोनकर ने की है. एडिटिंग सुजीत सिंह द्वारा की गई है और यह गीत डेंजर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज के तुरंत बाद से ही यह गाना और आस्था का रील वीडियो फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म ‘शुभ लगन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, रोमांस, ड्रामा और धमाकेदार ट्विस्ट का मिला फुल डोज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए