12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 फरवरी को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्‍म “प्रेमी ऑटोवाला”

धमाकेदार एक्शन, इमोशन, रोमांस और कॉमडी तड़का का संगम "प्रेमी ऑटोवाला" 21 फरवरी को बिहार-झारखण्ड में रिलीज होने जा रही है. भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने लोक गायक व नायक प्रमोद प्रेमी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स पर शतक मारने वाले है. निर्माता प्रेम चन्द्र डी झा से मिली जानकारी के अनुसार ‘प्रेमी ऑटोवाला’ […]

धमाकेदार एक्शन, इमोशन, रोमांस और कॉमडी तड़का का संगम "प्रेमी ऑटोवाला" 21 फरवरी को बिहार-झारखण्ड में रिलीज होने जा रही है. भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने लोक गायक व नायक प्रमोद प्रेमी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स पर शतक मारने वाले है.

निर्माता प्रेम चन्द्र डी झा से मिली जानकारी के अनुसार ‘प्रेमी ऑटोवाला’ 21 फरवरी को बिहार झारखण्ड में रिलीज होने वाली है. उन्होंने बताया कि ऑटो वाला का लाइफ स्टाइल कैसे होते है, वह अपनी जीवन कैसे जीता है, उनकी तमाम गतिविधियां भोजपुरी के बड़े पर्दे अब दिखेगा.

फ़िल्म के निर्माता अजय कुमार झा ने बताया कि यह फ़िल्म एक्शन-रोमांटिक फिल्म होगी. इसमें एक्शन के साथ-सा‍थ इमोशन भी है. कुल मिलाकर फिल्‍म इंटरटेनमेंट का डबल पैक है. इस फिल्‍म को प्रमोद अपने करियर की सबसे बहरीन फ़िल्म बता रहे हैं.

उन्होंने बताया कि, फ़िल्म में मेरा लुक भी आम फिल्मों से अलग है, मेरे किरदार को दो हिस्सों में बताया गया है. दोनों हिस्सो में अपने आप को ढालना मेरे लिये चुनौतीपूर्ण रही है. फ़िल्म में मेरे अपोजिट अभिनेत्री प्रीति ध्यानी हैं.
फ़िल्म हर दर्शक वर्ग के लिए है. बरहाल फ़िल्म की रिलीजिंग की भरपूर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. फ़िल्म 21 फरवरी को दस्तक देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें