10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Awez Darbar: आवेज दरबार ने शुभी जोशी संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता’

Awez Darbar: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट आवेज दरबार हाल ही में शो से बाहर हो गए है. इसी बीच उन्होंने आते ही सबसे पहले अपनी और शुभी जोशी के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही शुभी को चेतावनी भी दी है.

Awez Darbar: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट आवेज दरबार हाल ही में शो से बाहर हो गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शो में रहते हुए उनके नाम को लेकर कई अफवाहें उड़ी, जिनमें सबसे ज्यादा आवेज और शुभी जोशी की अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर शुभी ने दावा किया था कि उनका और आवेज का अफेयर था. इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों के चैट्स और ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर की थी. अब आवेज ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

आवेज ने शुभी को नहीं किया डेट

आवेज ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि “मैंने कभी शुभी जोशी को डेट नहीं किया. उन्होंने माना कि वे एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन उनका रिश्ता वैसा नहीं था जैसा लोग सोच रहे हैं. हम एक ट्रिप पर गए थे, हां हमने बहुत बातें की, बहुत अच्छा टाइम बिताया, लेकिन मैंने कभी किसी को डेट नहीं किया. बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन नहीं कहूंगा क्योंकि मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता.”

शुभी को मिली चेतावनी

आवेज ने आगे शुभी को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं तुमसे कह रहा हूं, कुछ मत बोलो, ये तुम्हारे लिए बुरा हो जाएगा. नगमा मिराजकर को सब पता है, वो बहुत कॉन्फिडेंट है. अगर मेरे बारे में कुछ गलत होता, तो अब तक सबके सामने आ जाता. इसलिए अब ये टॉपिक यहीं खत्म. मैं आज खुश हूं क्योंकि मुझे समझ में आ गया है कि मेरे लिए सही इंसान कौन है. बाकी लोग तो बस वाइल्ड कार्ड एंट्री की तरह आए और चले गए.” इसके बाद उन्होंने यह साफ किया कि वह अब किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.

किसी के पेट पर चढ़कर मत आगे बढ़ो…

इंटरव्यू के आखिर में आवेज ने शुभी को कहा, “किसी के पेट पर चढ़कर मत आगे बढ़ो, अपने दम पर करो. मुझे इन सब बातों से दूर ही रखो.” आवेज दरबार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से हलचल मच गई है. ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद भी आवेज का नाम सुर्खियों में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Aahana Kumra: राइज एंड फॉल से बाहर आते ही अहाना कुमरा को मिली धमकियां, पवन सिंह के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अशनूर कौर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा- ‘तुम घमंडी लग रही हो’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel