22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर फिर मंडराया अमेरिका वाले पुराने केस का साया, प्रार्थना को अंश के प्रोडक्ट से हुई एलर्जी, कोठारी परिवार का फूटा गुस्सा

Anupamaa Spoiler: अनुपमा सीरियल के आज के एपिसोड में लीला-अंश की गिरफ्तारी और अनुपमा पर पुराने केस का साया छाएगा. वहीं, परी का भी भरोसा टूटने वाला है. जानें आज रात के एपिसोड का पूरा हाई-वोल्टेज ड्रामा.

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों को फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आज रात के एपिसोड में, डायरेक्टर के कड़े आरोपों से अनुपमा अभी भी हिली हुई है. तभी, परी खुशखबरी लेकर आती है. वह एक्साइटेड होकर अनुपमा को बताती है कि एक्ट्रेस प्रीत ने उसके डिजाइन की तारीफ की है और आगे उसके काम की भी सिफारिश की है. परी को उम्मीद हो जाती है कि यह बॉलीवुड की दुनिया में उसकी एंट्री हो सकती है, यह सोचकर कि उसे जल्द ही पहचान मिल सकती है. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए वह अनुपमा की हाथों की बनाई मीठी डिश खाने का फैसला करती है, लेकिन तभी इशानी बताती है कि अनुपमा की तबीयत ठीक नहीं है. आगे क्या कुछ होगा, आइए बताते हैं.

कोठारी हाउस में नई परेशानी

दूसरी तरफ, कोठारी हाउस में ख्याति, मीता और वसुंधरा ली शॉ ब्रांड की बढ़ती पॉपुलरिटी पर चर्चा कर रहे हैं. वसुंधरा हैरान है कि पढ़-लिख न पाने के बावजूद लीला ने अंश की गाइडेंस में अपना ब्रांड शुरू कर दिया. मीता इसे ट्राई करने की बात करती है, लेकिन गौतम तुरंत टोक देता है कि उनकी स्किन पर लोकल प्रोडक्ट खराब असर डाल सकते हैं. माही को शक होता है कि इतने अच्छे प्रोडक्ट बिना केमिकल्स के नहीं बन सकते, लेकिन राही कहती है कि ये प्यार और भरोसे से बने हैं. प्रार्थना अंश की मेहनत की तारीफ करती है, जिससे गौतम और चिढ़ जाता है.

अंश को बर्बाद करने के लिए गौतम चलेगा बड़ा चाल

उधर शाह परिवार में अंश और लीला अपने नए वेंचर की सफलता का जश्न मना रहे हैं. लीला अपने पहले इनकम से अनुपमा को मोबाइल फोन खरीदने का सपना भी शेयर करती है. अंश बिजनेस अकाउंट खोलने की बात करता है और लीला को भरोसा है कि अनुपमा उनकी तरक्की से खुश होगी.

लेकिन गौतम इस सफलता को पचाकर नहीं बैठता. वह किसी को प्रोडक्ट पैकेजिंग ठीक अंश के ब्रांड जैसी बनाने का ऑर्डर देता है. उसका टारगेट साफ है अंश को बर्बाद करना. वहीं, प्रार्थना अपने होने वाले बच्चे की खुशियों में डूबकर ली शॉ के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का फैसला लेती है.

परी का टूटता भरोसा

वहीं, परी का दिल तब टूट जाता है जब उसे पता चलता है कि जिस एक्ट्रेस पर उसने भरोसा किया था, वही उसे धोखा दे गई. अनुपमा उसे दिलासा देती है, लेकिन अंदर से वह खुद बेचैन है कि क्या नई मुसीबत आने वाली है.

प्रार्थना को हुई एलर्जी, शाह परिवार पर टुटा कहर

अचानक प्रार्थना को एलर्जिक रिएक्शन हो जाता है. माही तुरंत इसे लीला-अंश के खिलाफ मोड़ देती है और गौतम जोर डालता है कि शाह परिवार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जबकि, राही लगातार प्रार्थना की सलामती की दुआ करती है.

स्थिति लगातार खराब होती जाती है. पुलिस कोठारी हाउस पहुंचती है और लीला व अंश को नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है. गौतम की शिकायत उनके लिए मुसीबत बन जाती है. राही पूरी कोशिश करती है, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाती.

आगे राही को सबूत मिलता है कि किसी ने जान-बूझकर प्रोडक्ट के साथ छेड़छाड़ की है. सोसाइटी के लोग लीला को दोषी ठहराते हैं, लेकिन राही सभी को रोकते हुए असली गुनहगार को पकड़ने का वादा करती है.

अनुपमा का पुराना केस फिर उठा

बहुत जल्द पुलिस अनुपमा को भी खराब खाना परोसने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है. डांस रानियां अनुपमा की मदद की कोशिश करती हैं, लेकिन इंस्पेक्टर उन्हें सुनने से मना कर देता है. वह अमेरिका वाला पुराना केस निकाल देता है, जिसमें अनुपमा पर कॉकरोच मिला खाना परोसने का आरोप लगा था. इसे सुनकर अनुपमा अंदर तक हिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: गौतम के ड्रामे से तंग आई माही, उधर अनुपमा हुई गिरफ्तार और बा-अंश भी पहुंचे जेल

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel