30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Twist: अनुज को सड़क पर देख रोने लगेगी अनुपमा, वनराज उड़ाएगा मजाक

Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां लीप के बाद एक मंदिर में अनुपमा और अनुज की मुलाकात होती है. वह अनुज की हालत देखकर रोती है और उसे घर लेकर आ जाती है. इधर वनराज मजाक उड़ाता है. पाखी भी अपनी मां को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के पॉपुलर टेलीविजन शो अनुपमा में लीप आ गया है. दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फैंस अनुपमा और अनुज के फिर से मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नियति और मेकर्स की प्लानिंग कुछ और ही है. अनु जो अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी है, अनुज की भलाई के लिए प्रार्थना करती है. वहीं दूसरी ओर अपना मानसिक संतुलन खो चुका अनुज सड़कों पर भीख मांगता नजर आ रहा है.

मंदिर में अनुज से मिलती है अनुपमा

अनु अपनी जिंदगी से खुश नहीं है और बस किसी तरह जी रही है. हालांकि इतनी मुसीबतों के बाद उसे लगता है कि एक दिन नियती उसे अनुज से जरूर मिलवाएगी. हालांकि आध्या को ये सब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा और वो अपने माता-पिता की खुशियों को बर्बाद करने का प्रण लेगी. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु अनुज और आध्या के लिए प्रार्थना करती है. सागर अनु को मंदिर ले जाता है और भाग्य से वहां उसे अनुज मिलता है. अपने एक्स हसबैंड की ऐसी हालत देखकर अनु बुरी तरह रोती है और खुद को जिम्मेदार मानती है.

Also Read- Anupama Twist: क्या लीप के बाद आध्या की हो जाएगी मौत, अनुज की जिंदगी होगी तबाह, ये शख्स अनुपमा का देगा साथ

Also Read- Anupama: लीप से पहले इस शख्स ने सीरियल को कहा अलविदा, बोली- बहुत सी चीजें मेकर्स…

Also Read- Anupama: सीरियल में दोबारा एंट्री लेने पर वकार शेख ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में वापसी…

लीप के बाद पूरी तरह बदल गई डिंपी

इधर किंजल घर के कामों से तंग आ चुकी है. वह तोषु से कहती नजर आएंगी कि वह अपनी जिंदगी में खुश नहीं हैं. तोशु किंजल की जरूरतों को नहीं समझता है. डिंपी लीप के बाद बदल जाती है और पैसे के लिए पागल होती दिखाई देती है. वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन जाएगी और अपने जीवन को अपने हिसाब से जीना चाहेगी. इधर टीटू फील करेगा कि ये वो लड़की नहीं है, जिससे उसने प्यार किया था.

अनुज की हालत पर हंसता है वनराज

कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेगी, जब पाखी अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद लेती नजर आएगी. अनुपमा की ओर से अनुज को वापस लाने के बाद वनराज को उसकी हालत पर हंसते हुए देखा जाएगा. वह अनुज का मजाक उड़ाता नजर आएगा और अनुपमा से कहेगा कि उसकी किस्मत काफी बुरी है. पाखी अनु को अपमानित करती हुई नजर आएगी और उस पर भड़केगी भी. यही नहीं वह उस लड्डू को फेंक देती है, जो अनु ने उसके लिए बनाया था. अनुज को लेकर अनु और वनराज में बहस भी होती है.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें