24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनुपमा और अनुज की जिंदगी बर्बाद करने लौटा ये पुराना दुश्मन, आध्या को मिली नयी पहचान

अनुपमा का आने वाला एपिसोड बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है. छह महीने के लीप के बाद फाइनली आध्या की एंट्री होने वाली है. अनुज और अनु अपनी बेटी को देखकर काफी खुश होती है.

Anupama Twist: शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट की वजह से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. मेकर्स आध्या के गायब होने का नया ड्रामा लेकर आए है. अनुपमा उसकी खोज में है और अनुज को लगता है वो अब इस दुनिया में नहीं है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अंकुश और बरखा ने धोखे से अनुज से सारे संपत्ति वाले पेपर्स पर साइन ले लिए है. अब अनुज के पास कुछ नहीं है और वो पागल सा हो गया है. आध्या की याद में उसकी हालत खराब है.

क्या अनुपमा और अनुज का पुराना दुश्मन आया वापस

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को आध्या के ठिकाने का सुराग मिलता है. आध्या इंडिया में है और अहमदाबाद में अपने फोस्टर पैरेंट्स के साथ रह रही है. अनुज और अनु, आध्या का पता लगने पर भगवान को थैंक्यू करने जाते हैं. अनुज, भगवान के पास एक नोट रखता है और उनका आभार जताता है कि आध्या जिंदा है. मंदिर में दोनों आध्या को देखते हैं, लेकिन उसे कोई प्रिया नाम से पीछे से पुकारता है. आध्या एक दूसरे महिला के साथ होती है. आध्या की एक नयी पहचान है. क्या श्रुति उनकी जिंदगी में वापस आ गई है. क्या श्रुति के पास ही आध्या रह रही है. इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

डिंपी ने टीटू को कहा लूजर

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को अनु बताती है उनकी बेटी आध्या जिंदा है. इस बारे में देविका ने उसे बताया है और वो अपने फोस्टर माता-पिता के साथ रह रही है. अनुज, अनु को वॉर्न करता है कि वो उससे आध्या को लेकर झूठी उम्मीद ना दें. वहीं, टीटू और डिंपी में अकेडमी की फीस बढ़ाने पर बहस होती है. डिंपी चाहती है फीस बढ़ाया जाए, जबकि टीटू ऐसा नहीं चाहता. डिंपी उसे वनराज से बिजनेस सीखने के लिए कहती है और उसे लूजर भी कह देती है. टीटू हैरान हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें