14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Twist: अनुज और अनुपमा का जानी दुश्मन बनेगा ये नया शख्स, जासूस बनकर आध्या से अनु जाएगी मिलने

सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो काफी जबरदस्त है. प्रोमो में आध्या की झलक दिखी है और फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हो गए. सीरियल में एक नये किरदार की भी एंट्री हो गई है.

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में फाइनली आध्या की एंट्री हो गई है और उसकी झलक फैंस ने देख ली है. अनुज और अनुपमा अपनी बेटी आध्या की याद में तड़प रहे हैं. अनु लगातार उसे खोज रही है. शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अनुज और अनु, आध्या को मंदिर में देखते है और जान कर हैरान हो जाते हैं कि आध्या का नाम और पहचान बदल गया है. अब आध्या, प्रिया बन गई है. आध्या सदमे में है और अपने माता-पिता को खूब याद करती रहती है. अब एक नये शख्स की एंट्री हो गई है.

अनुपमा का नया प्रोमो

सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में अनु ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है, जिसका नाम ‘अनु की रसोई’ है. ये एक फूड कार्ट है और अनुज घर-घर पार्सल देता है. अनुज जिस घर में पार्सल देने जाता है, वहीं आध्या होती है. आध्या जैसे ही खाना खाती है, वो पहचान जाती है कि इसे उसकी मां ने बनाया है. अनुज को आध्या की मौजदूगी का अहसास होता है. अनु और अनुज दोनों को लगता है कि आध्या ने उसका नाम लिया है. वहीं, आध्या उन्हें कस्टमर रिव्यू देती है और अनुज और अनु को उसके ठिकाने के बारे में पचा चलता है. अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुज जासूस बनकर उससे मिलने जाएंगे.

Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज

Also Read-Anupama Twist: अनुपमा और अनुज की जिंदगी बर्बाद करने लौटा ये पुराना दुश्मन, आध्या को मिली नयी पहचान

अनुपमा में हुई मेघा की एंट्री

वहीं, अनुपमा में आध्या को उसकी फोस्टर मां मेघा ने कैद करके रखा है और उसे कहीं बाहर नहीं जाने देती. मेघा को लगता है कि आध्या उसकी मरी हुई बेटी प्रिया है, जो उसके जैसे ही दिखती है. अपनी नयी मां के साथ आध्या बिल्कुल खुश नहीं है. मेघा ने आध्या को नया मेकओवर और प्रिया नाम दिया है. आध्या को घर से बाहर जाने की आजादी नहीं है और वो अपने कमरे में ही रहती है. वहीं, सीरियल में मेघा की एंट्री से शो में नया ड्रामा देखने को मिलेगा. मेघा का सामना अनु और अनुज कैसे करेंगे, ये देखने लायक होगा. क्या मेघा के चंगुल से आध्या को छुड़ा पाएंगे अनुज और अनु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें