13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! काव्‍या का नया प्‍लान, अनुपमा के पति से शादी और घर से बाहर…

anupama spolier alert big twist kavya new plan to marry vanraj and oust anupamaa upcoming episode bud: सीरियल अनुपमा (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. काव्‍या एक बड़े गेम प्‍लान के साथ अनुपमा के घर में इंट्री करनेवाली है. अपने पति अनिरुद्ध के खिलाफ मोलेस्‍टेशन का नाटक करती है और अनिरुद्ध को दोषी ठहराती है. वह वनराज के घर पहुंचती है और उसके परिवार के सामने उसे गले लगा लेती है और मदद मांगती है.

Anupama Spolier Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. काव्‍या एक बड़े गेम प्‍लान के साथ अनुपमा के घर में इंट्री करनेवाली है. अपने पति अनिरुद्ध के खिलाफ मोलेस्‍टेशन का नाटक करती है और अनिरुद्ध को दोषी ठहराती है. वह वनराज के घर पहुंचती है और उसके परिवार के सामने उसे गले लगा लेती है और मदद मांगती है. जिसका प्रोमो सामने आ चुका है.

अनुपमा इस बात से पूरी तरह अंजान है कि काव्‍या का उसके पति वनराज से अफेयर है. वह अनिरुद्ध को फंसाने की कोशिश कर रही है ताकि वह वनराज के करीब रह सके. आनेवाले एपिसोड में अनुपमा, अपने पति वनराज और काव्‍या को बेडरूम में साथ देख लेती है. अब काव्‍या बड़ा गेम चलने वाली है.

काव्‍या, अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में कई मुश्किलें खड़ी करनेवाली है. वह अनुपमा से वनराज को पूरी तरह से छीनने का फैसला करेगी. वह वनराज से शादी करने का फैसला करेगी और अनुपमा को घर से निकालने का प्‍लान करेगी. क्‍या काव्‍या अपने इरादों में कामयाब हो पायेगी? जब अनुपमा को काव्‍या और वनराज के रिश्‍ते के बारे में पता चलेगा, क्‍या वह इस सच्‍चाई का सामना कर पायेगी?

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: नायरा की प्रेग्‍नेंसी से खुश नहीं है कार्तिक, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि, अनिरुद्ध अपना आपा खो देता है और काव्‍या और वनराज के छुपे रिश्‍ते की सच्‍चाई अनुपमा को बताने का फैसला करता है. जहां वनराज का परिवार परितोष की सगाई की खबर से बहुत खुश है, वहीं अनिरुद्ध वहां पहुंचकर वनराज और काव्या के रिश्‍ते का खुलासा करता है. वह कहता है कि यह जोड़ी सालों से अपने रिश्ते को छिपा रही है. हालांकि, अनुपमा उसकी बात पर भरोसा नहीं करती. वह अनिरुद्ध को लताड़ लगाती है कि वह अपनी निजी समस्याओं को उनके घर में न लाए.

वनराज की मां लीला भी उसकी बात सुनकर भड़क जाती है और अनिरुद्ध से घर छोड़ने को कहती है. अनुपमा अनिरुद्ध से कहती है कि उसे अपने पति के साथ-साथ काव्या पर भी अटूट विश्वास है. वह काव्या को कहती है कि समाज हमेशा महिलाओं की ओर उंगली उठाता है. वनराज उसे देखकर चौंक जाता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel