17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: नायरा की प्रेग्‍नेंसी से खुश नहीं है कार्तिक, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert kartik unhappy with naira pregnancy is this the reason upcoming episode bud: सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट देखने को मिलेगा. नायरा को पता चलता है कि वह प्रेग्‍नेंट हैं और खुशी से उछलती है. नायरा कार्तिक के साथ डांस करती है और पूरे परिवार को गुड न्‍यूज सुनाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट देखने को मिलेगा. नायरा को पता चलता है कि वह प्रेग्‍नेंट हैं और खुशी से उछलती है. नायरा कार्तिक के साथ डांस करती है और पूरे परिवार को गुड न्‍यूज सुनाती है.

दादी, अखिलेश, स्वर्ण, सुरेखा, गायू सभी लोग खुश हैं. पूरा गोयनका परिवार खुश है लेकिन कार्तिक कहीं न कहीं इस बात से थोड़ा परेशान है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा के प्रेग्‍नेंट खुश तो है लेकिन थोड़ा परेशान भी हैं. कार्तिक एक बार फिर नायरा के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.

इससे पहले भी नायरा को अपने स्वास्थ्य की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और कार्तिक नहीं चाहता कि वह इतिहास फिर से दोहराया जाए. दोनों अपना पिछला बच्‍चा खो चुके हैं कि ऐसे में यह खबर दोनों की जिंदगी में नयी खुशियां लेकर लौट आई है. लेकिन कार्तिक के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कार्तिक थोड़ा परेशान हैं.

Also Read: शहनाज गिल के बारे में पूछने पर ‘बिग बॉस’ फेम सिद्धार्थ शुक्‍ला ने दिया ऐसा जवाब ,खूब देखा जा रहा है ये VIDEO, आप भी देखें

वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक और नायरा ने पूरे गोयनका परिवार के साथ मिलकर छोरी यानि कृष्णा को बेहद भावुक होकर गोयनका मेंशन से विदाई देते हैं. कार्तिक और नायरा ने छोरी का नया नाम कृष्‍णा रखा है. कृष्णा अपने नये पेरेंट्स के साथ अपने नए घर में जाती है. इसके बाद, नायरा, सपने में, कृष्ण से मिलती है. कृष्णा अपनी दीदी नायरा से मिलकर खुश है और उसे पायल गिफ्ट करती है जो काफी छोटी है. नायरा सोचती है कि वह इस छोटी पायल के साथ क्या करेगी जो किसी को भी फिट नहीं होगी.

लेकिन आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आने को तैयार है. इससे जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है. अब नायरा और गोयनका परिवार के सामने बड़ी मुसीबत आनेवाली है. प्रोमो में कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर किस करता है और कहता है कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा.

प्रोमो के अनुसार, कार्तिक लापता हो जाता है. उसके पोस्टर गोयनका मेंशन की दीवारों और गेट पर लगाए गए हैं. नायरा पूरी तरह से टूट चुकी है. क्या कार्तिक खतरे में है? नायरा कार्तिक से इस दर्दनाक जुदाई को कैसे सहन करेगी? कहानी एक नया मोड़ लेनेवाली है जो वाकई सभी को चौंकानेवाली हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें