Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम के मेहंदी सेरेमनी में पुल ऑन ड्रामा होगा. मोटी बा अनु को मेहमानों के सामने नीचा दिखाने की कोशिश करेगी. मेहंदी फंक्शन के दौरान, अनु मेहमानों को नाश्ता परोसेगी और मोटी बा उसे अपमानित करेगी. मोटी बा मेहमानों से कहेगी कि वह लोग अपने खाने का ऑर्डर अनु को ही दे. कुछ मेहमान अनु को ताना मारेंगे कि कोठारी परिवार के बेटे का रिश्ता एक वेट्रेस की बेटी से हो रहा है. इससे अनु को काफी दुख होगा, लेकिन वह किसी से कुछ नहीं कहेगी.
माही अपने हाथ पर लिखेगी प्रेम का नाम
सीरियल में दिखाया जाएगा कि मेहंदी की रस्म शुरू होगी और शाह हाउस में खुशी का माहौल होगा. इस दौरान मीता को पता चलेगा कि माही ने चुपके से प्रेम के नाम के अक्षर अपने हाथ पर लिख लिया है. बा प्रेम को भी मेहंदी लगाने के लिए कहती है. हालांकि प्रेम कहता है कि वह थोड़ा सा मेहंदी लगाएगा. बा जिद्द पर अड़ जाती है कि उसे पूरे हाथ में मेहंदी लगानी चाहिए. अनु बा को समझाती है कि प्रेम को जो पसंद है वह उसे करने दें. दूसरी तरफ प्रार्थना, अंश की रूमाल लगाने में मदद करती है. गौतम ये देख लेता है और गुस्सा करता है. वह बदला लेने का प्लान करता है.
राही से बदतमीजी करेगा गौतम
गौतम की नजर राही पर पड़ती है और वह उसे बुरी नजर से देखता है. दूसरी तरफ अनु अपनी ड्यूटी और राही की मेहंदी के बीच फंस जाती है. दूसरी तरफ अनु के मेहमानों को नाश्ता परोसने पर मोटी बा उसकी बेइज्जती करती है. जिसके बाद अनु की मदद के लिए प्रेम और राही आ जाते हैं. प्रेम, अनु को थोड़ा आराम करने के लिए कहता है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम, राही से बदतमीजी करता है और वह उसे जोरदार थप्पड़ मारती है. राही उसका पर्दाफाश करने का सोचती है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: अनुपमा ने किया ऐसा जबरदस्त डांस , फैंस बोल पड़े- अनुज को भी इसमें होना चाहिए