10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler Alert: अनुज की प्रॉपर्टी को लेकर अंकुश- बरखा में हुई बहस, अनुपमा के सामने खुलेगा ये सच!

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि बरखा, अंकुश से गुस्होसासती है और उससे पूछती है कि उसने अनुज से उनके यूएस बिजनेस के बारे में झूठ क्यों बोला.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई नये कैरेक्टर आ चुके है. अनुज के भैया- भाभी के आने से अनुपमा काफी खुश है. इसके नये ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी खुशियां उससे शेयर कर कहता है कि वो इतने साल अकेला रहा है. अब उसका परिवार पूरा होता जा रहा है. वो कहता है कि भगवान ने एक साथ कई सारी खुशियां दे दी.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को बताता है कि अंकुस उसका भाई कम दोस्त ज्यादा रहा है. उसने हमेशा उसका साथ दिया. अनुज उम्मीद करता है कि छोटी अनु भी जल्द उसके घर आ जाएगी. अनुज उससे कहता है कि अंकुश और उसका परिवार हमेशा साथ रहते थे, लेकिन उसके पिता के निधन के बाद दोनों की फैमिली अलग हो गई.

अनुज इस वजह से है खुश

अनुज, अनुपमा से कहता है कि वो अपने परिवार को फिर से साथ में देखकर अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता. वो उन्हें अपने साथ रहने के लिए कहता है. वो अनुपमा से पूछता है कि अगर बरखा- अंकुश साथ रहे तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं. अनु इसके जवाब में कहती है उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी में आया नया शख्स, अनुज से है इसका खास कनेक्शन
बरखा अपने पति पर हुई गुस्सा

इधर बरखा, अंकुश को अनुज से बात करने के लिए कहती है. अंकुश बताता है कि अभी तो वो लोग आए है और वो समय देखकर उससे बात कर लेगा. बरखा गुस्सा होती है और उससे पूछती है कि उसने अनुज से उनके यूएस बिजनेस के बारे में झूठ क्यों बोला. बरखा कहती है कि उसे बिजनेस में अपने पार्टनरशिप की मांग करनी होगी.

बरखा-अंकुश के बच्चे

बरखा-अंकुश के बच्चों के बारे में अनुपमा, अनुज से पूछती है. अनुज कहता है कि उनकी एक बेटी है जिसका नाम सारा है. अबतक आपने देखा कि पाखी, समर औऱ पारितोष कन्सर्ट में जाते है. वहां पर पाखी की मुलाकात एक शख्स से होती है. इधर किंजल का ध्यान घर पर बा और वनराज रखते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें